विकल्प इंडिया सोसायटी ने किया पतंगोत्सव का आयोजन
विकल्प इंडिया सोसायटी द्वारा पतंगोत्सव का आयोजन
आमजन व बच्चों को बांटी कई हजार पतंग
जयपुर। मकर संक्रांति के पावन पर्व से पूर्व विकल्प इंडिया सोसाइटी ने पतंग उत्सव का आयोजन किया। उत्सव के दौरान हजारों पतंगों के नवाचार के माध्यम से राजस्थान सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के संदेश का प्रचार प्रसार किया गया। वातावरण निर्माण हेतु दिनांक कार्यक्रम 9 जनवरी को प्रातः शुरू हुआ जी दोपहर एक बजे तक चला। कार्यक्रम विद्याधर नगर सेक्टर 3 स्थित ग्रीन पार्क में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में सहभागिता स्वरूप विद्याधर नगर क्षेत्र से विकास समिति सेक्टर 3 एवं ग्रीन पार्क समिति, समस्त पार्षद एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित हुए। इसके अलावा क्षेत्र के विभिन्न स्कूल व कॉलेज से छात्र छात्राएं कार्यक्रम में शामिल हुए। कार्यक्रम का उद्देश्य राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी पतंग महोत्सव के माध्यम से जन-जन तक पहुंचाना है। कार्यक्रम आयोजक विकल्प इंडिया सोसायटी के निदेशक संजय कटारा ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बियानी कॉलेज के निदेशक संजय बियानी रहे, जबकि कार्यक्रम कि अध्यक्षता वार्ड 21 कि पार्षद प्रियंका अग्रवाल ने की। इस दौरान ग्रीन पार्क समिति के पदाधिकारी एवं सदस्य भी कार्यक्रम के साक्षी बने। शिक्षण संस्थान प्रधान जिनमें सरस्वती शिक्षा सदन सेकेण्डरी स्कूल के निदेशक संतोष शर्मा, मयूर स्कूल के संस्था प्रधान फूलचंद यादव, ब्राइट मून सीनियर सेकेंडरी स्कूल के निदेशक गौरव यादव, श्री कृष्णा पब्लिक स्कूल यादव एवं अन्य संस्थाओं के प्रतिनिधि एवं छात्र-छात्राएं शामिल थीं। शिवदयाल मिश्रा पत्रकार, बजरंग सेना प्रदेश अध्यक्ष शशिकांत शर्मा, अग्रवाल समाज प्रदेश युवा महामंत्री गजानंद अग्रवाल, रवि सैनी, मैनेजर श्याम लता शर्मा, ममता शर्मा, उर्मिला कंवर, मुकेश खंडेलवाल, दिलीप अग्रवाल एवं गौरव मिश्रा उपस्थित थे।
कार्यक्रम के दौरान बूंदी से आए कलाकारों ने राजस्थानी गीत एवं नृत्य प्रस्तुत किये। कार्यक्रम के अंत में पतंग का वितरण करते हुए अल्पाहार कराया गया। प्रभावी मंच संचालन बियानी कॉलेज की प्रोफेसर मोनिका शर्मा ने किया।
Comments