यूएनपीकेएफसी प्रेसिडेंट से जीवन ज्योति ग्रुप की शिष्टाचार भेंट
यूएनपीकेएफसी प्रेसिडेंट से जीवन ज्योति ग्रुप की शिष्टाचार भेंट
जयपुर/ थाईलैन्ड। जीवन ज्योति ग्रुप प्रतिनिधि मंडल ने प्रेसिडेंट डॉ अफिनियता चायचाना यूनाइटेड नेशन पीस कीपर्स फेडरेशन काउंसिल, थाईलैंड से शिष्टाचार भेट की ।
थाईलैंड में स्थित बैंकोक ऑफिस में जीवन ज्योति ग्रुप सांगानेर को सादर आमंत्रित किया गया। इस अवसर पर प्रेसीडेंट डॉ अफिनियता ने जीवन ज्योति ग्रुप सांगानेर के प्रेसिडेंट पवन ऐचारा एवं सर्व समाज सेवी एव मीडिया प्रभारी पीयूष बच्चानी एवं जितेन्द्र पमनानी का माला पहनाकर दुपट्टा पहनाकर गुलदस्ता देकर सम्मान किया। प्रेसिडेंट डॉ अफिनियता का नाम गिनीज वर्ड ऑफ रिकॉड में दर्ज है। प्रेसिडेंट डॉ अफिनियता विश्व व्यापी कार्यों में अग्रणीय रही है। अनेक देशों की संस्थाओं द्वारा इनको सम्मानित किया गया है । सभी देशों और विदेशों से अच्छे संबंध है। पूरे विश्व में इनकी संस्थाएं समाज सेवा का कार्य कर रही है। डॉ अफिनियता ने बताया हमारी संस्था विश्व स्तर पर सेवाओं के कार्य करती है। हमारी संस्था सभी को साथ लेकर समाज सेवाओं के कार्य करती है । शिष्टाचार भेट के साथ ज्योति ग्रुप सांगानेर जयपुर के प्रतिनिधि मंडल ने प्रेसिडेंट डॉ अफिनियता के साथ ब्रेक फास्ट किया । इस अवसर पर जीवन ज्योति ग्रुप सांगानेर के प्रेसिडेंट पवन ऐचारा ने प्रेसिडेंट डॉ अफिनियता का आभार जताया ।
Comments