वूमेन पावर सोशलिटी फाऊंडेशन ने पदाधिकारियों की नियुक्तियों का किया विस्तार

वूमेन पावर सोशलिटी फाऊंडेशन ने पदाधिकारियों की नियुक्तियों का किया विस्तार 


जयपुर । वूमेन पावर सोशलिटी फाऊंडेशन इंडिया  ने राजस्थान , जयपुर सहित अन्य प्रदेश एवं जिलों में नियुक्तियां की गई।  महिला एवं बाल विकास को समर्पित सामाजिक कार्यों एवं महिला सशक्तीकरण में अग्रणी संस्था वूमेन पावर सोसायटी ने महिला, जनजागृती सशक्तिकरण ,सुरक्षा ,संरक्षण, अधिनियम,को बढ़ावा देते हुए नियुक्तियों में विस्तार किया ।


 जिसमें सर्व प्रथम गंगानगर से डॉ. नजमा खातून जोईया को प्रदेश अध्यक्ष (ग्रामीण विकास) , उदयपुर से रेखा शर्मा को, (कन्या शिक्षा सहायता) , प्रीति रानी जयपुर को प्रदेश संयोजिका (कन्या जन्म गौरव स्वाभिमान सम्मान) बालकिशन शर्मा जोधपुर से प्रदेश अध्यक्ष (शेल्टर होम निर्माण) उत्तर प्रदेश के महाराज गंज से एडवोकेट भौरिक यादव को जिला अध्यक्ष  नियुक्त किया गया है।

 ये सभी नियुक्तियां राष्ट्रीय अध्यक्ष राजकन्या, सचिव उमा सोनी, सलाहकार एड. सुदेश शर्मा के निर्देशानुसार व राष्ट्रीय संयोजक सन्तोष कुमार  की अनुशंसा से इन नियुक्तियों के आदेश जारी किए गए । 


वूमेन पावर सोशलिटी फाऊंडेशन इंडिया सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों द्वारा संगठन में विस्तार एवं मजबूती के साथ ही उज्ज्वल भविष्य की कामना करती है ।


फाउंडेशन के राष्ट्रीय संयोजक सन्तोष कुमार ने बताया कि आगामी 8 मार्च को एक भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा।

Comments

Popular posts from this blog

नाहटा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

नाहटा को कई संस्थाएं करेंगी सम्मानित

टी- 20 वर्ल्ड कप का विजेता भारत बन सकता है- दिलीप नाहटा