" कन्या जन्म गौरव स्वाभिमान " सम्मान 9 मार्च को

 " कन्या जन्म गौरव स्वाभिमान " सम्मान 9 मार्च को 


जयपुर । महिला एवं बाल विकास को समर्पित संस्थान   " वूमेन पावर सोशलिटी फाउन्डेशन इंडिया " द्वारा कार्यक्रम में  मुख्य अतिथि  डॉ.मंजू बाघमार, महिला एवं बाल विकास विभाग मंत्री राज.सरकार " विशिष्ट अतिथि " टीकम चंद बोहरा  मैनेजिंग डायरेक्टर राजफ़ेड, राज. सरकार , डॉ.ए.पी.सिंह एडवोकेट सुप्रीमकोर्ट ," मुख्य वक्ता " डॉ.अश्वनी जोजरा, फाउंडर सहयोग इंडिया, जम्मूकश्मीर, " अध्यक्षता  रजत बैजल एडवोकेट, आर्किटेक्ट डॉ.दौलत राम माल्या ,डॉ.रामजी चंद्रवाल , डॉ. भगवान तलवारे, कमलजीत कौर गिल , रिम्मू खंडेलवाल,  एल. वर्मा,सहित गरिमामय अतिथियों को आमंत्रित किया गया है। वूमेन पॉवर की राष्ट्रीय अध्यक्ष राजकन्या ने बताया कि सचिव उमा सोनी, संयोजक सन्तोष कुमार के निर्देशानुसार, राष्ट्रीय सामाजिक सलाहकार एड.सुदेश शर्मा की अनुशंसा से प्रदेश अध्यक्ष डॉ.माधुरी शर्मा (कन्या जन्म गौरव स्वाभिमान ) एवं रेखा शर्मा प्रदेश अध्यक्ष (कन्या शिक्षा सहायता) के नेत्तृत्व में ( कन्या जन्म गौरव स्वाभिमान सम्मान) जो कि " एक मां को समर्पित सम्मान " समारोह किया जाएगा । समाज कल्याण हित में विभिन्न प्रकार के 27 अभियानों में शामिल मुख्य रूप से " कन्या जन्म गौरव स्वाभिमान सम्मान " जो कि प्रति वर्ष की भांति (१०१ ) नव जात शिशु कन्याओं को कपड़े, खिलोने , नकद राशी , स्वाभिमान पत्र  भेंट किया जायेगा। साथ ही २० वर्ष तक की कन्याओं को भी जन्म दात्री के साथ सम्मानित किया जायेगा। 


इसको उचित समझते हुए (जिस घर जन्मी कन्या, उस घर मां का स्वाभिमान धन्या ) का सामाजिक सरोकार के हितों में एक जागृति की अलख जगाई है।जो 9 मार्च को आयोजित किया जा रहा है । जिसमें अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस समारोह के दौरान समाज की विभिन्न श्रेणियों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिला शक्तियों को मानव जीवन की उत्कृष्टता को देखते हुए सम्मानित किया जाएगा , (1)" कन्या जन्म गौरव स्वाभिमान सम्मान " एक मां को समर्पित सम्मान (2) कन्या जन्म प्रेरक सम्मान/२० वर्ष तक की कन्याओं एवं जन्म दात्री का चयन कर " एक मां को समर्पित सम्मान " (3) समाज सेवी हितेषी वर्ग/महिला एवं पुरुष को " समाज का गौरव " के रूप में प्रतिष्ठित कर कार्य कर्ताओं सहित सभी समाज की प्रख्यात विभूतियों को सम्मान दिया जाएगा, सामाजिक जन जागृति हेतु ये सम्मान समारोह  आयोजित किया जा रहा है। ज्ञातव्य  हो कि  पूर्व में भी " वूमेन पॉवर सोशलिटी फाउन्डेशन इंडिया "१०१ नारी शक्ति वंदन सम्मान "  एवं " कन्या जन्म गौरव स्वाभिमान सम्मान " 2023, 2024 ,का सफ़ल आयोजन कर चुकी हैं। समाज के गरीब, जरूरतमंद वंचित,असहाय परिवारों के हितों में फ्री भोजन कैम्प प्रति वर्ष दस लाख जनमानस हेतु सफल आयोजन, करते हुए कन्या शिक्षा सहायता, मजदूर दिवस, बाल दिवस,पुलिस स्मृति दिवस एवं महिला सशक्तिकरण के हितों में संरक्षण  घरेलू  रोजगार देने को क़दम उठाने के प्रयास कर आर्थिक मजबूती देने भी प्रयास  है ।

Comments

Popular posts from this blog

नाहटा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

नाहटा को कई संस्थाएं करेंगी सम्मानित

टी- 20 वर्ल्ड कप का विजेता भारत बन सकता है- दिलीप नाहटा