धूप छांव फाउंडेशन ने महिलाओ के लिए आत्मरक्षा शिविर किया आयोजित

धूप छांव फाउंडेशन ने महिलाओ के लिए आत्मरक्षा शिविर किया आयोजित 

स्वच्छता को ध्यान में रखते हुए सैनेट्री पैड्स का किया वितरण 


जयपुर । धूप छांव फाउंडेशन द्वारा महिला दिवस के उपलक्ष्य पर गिरधारीपुरा, वैशाली नगर की सेवा बस्ती की महिलाओं और लड़कियों के लिए आत्मरक्षा शिविर आयोजित किया गया तथा महिलाओं की पीरियड्स में स्वच्छता व सुविधा को ध्यान में रखते हुए सैनेट्री पैड्स का वितरण किया गया । धूप छांव फाउंडेशन की अध्यक्षा मीरा अग्रवाल ने बताया कि महिलाओं की निरंतर सुरक्षा व स्वास्थ्य के लिए फाउंडेशन की ओर से समय समय पर  लगाए जाने वाले आत्मरक्षा शिविर की श्रृंखला में 9 सितंबर रविवार को गिरधारीपुरा की सेवा बस्ती की महिलाओं और लड़कियों के लिए राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, गिरधारीपुरा, जयपुर में निर्भया स्क्वॉड के सहयोग से आत्मरक्षा शिविर का आयोजन किया गया ।


 जिसमें महिलाओं को हमेशा सजग रहना व आपातकालीन परिस्थितियों में स्वयं की रक्षा के गुर सिखाए गए । निर्भया टीम के कमांडो श्रीमती मंजू बैलट नंबर 7935 व श्रीमती मनोहर बैलट नंबर 1908 ने प्रशिक्षण प्रदान किया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वार्ड 59 के पार्षद राधेश्याम बोहरा व करणी विहार थाना के थाना प्रभारी  महावीर यादव रहे। आमंत्रित अतिथियों का धूप छांव फाउंडेशन की ओर से दुपट्टा व माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। पार्षद राधेश्याम बोहरा ने फाउंडेशन द्वारा वार्ड 56 के अंतर्गत गिरधारीपुरा सेवा बस्ती में महिलाओं की सुरक्षा व स्वास्थ्य के लिए किए जाने कार्यों के लिए सराहना की तथा महिला हित में ऐसे कार्यों को निरंतर जारी रखने के लिए आग्रह किया, थाना प्रभारी  महावीर यादव ने फाउंडेशन द्वारा निर्भया टीम के सहयोग से महिलाओं की सुरक्षा जागरूकता के लिए निरंतर चलाए जा रहे शिविरों की प्रशंसा की तथा महिलाओं को इस तरह के जागरूकता शिविरों में ज्यादा से ज्यादा संख्या में भाग लेने के लिए प्रेरित किया ।


 धूप छांव फाउंडेशन के सदस्य मीरा अग्रवाल, सत्यभामा गुप्ता, सोनल गुप्ता, संजय गर्ग, देवकीनंदन अग्रवाल, विजय गुप्ता, गंगा लहरी गुप्ता को संस्था के उत्कृष्ट कार्यों हेतु मुख्य अतिथियों द्वारा दुपट्टा पहनाकर सम्मानित किया गया। शिविर में लगभग 725 महिलाओं ने भाग लिया  तथा लगभग 3800 सैनिटरी पैड्स का वितरण किया गया।

Comments

Popular posts from this blog

नाहटा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

नाहटा को कई संस्थाएं करेंगी सम्मानित

टी- 20 वर्ल्ड कप का विजेता भारत बन सकता है- दिलीप नाहटा