होली के कार्यक्रम में गूंजा रंग बरसे भींगे चुनरवाली रंग बरसें

होली के कार्यक्रम में गूंजा रंग बरसे भींगे चुनरवाली रंग बरसें


जयपुर। प्रताप नगर सेक्टर-17 दिगम्बर जैन महासमिति महिला इकाई के द्वारा होली स्नेह मिलन समारोह का आयोजित किया गया। मीडिया प्रभारी दीपक गोधा ने बताया कि कार्यक्रम का शुभारंभ भगवान महावीर स्वामी के समक्ष दीप प्रज्वलन कर णमोकार महामंत्र के मंगलाचरण द्वारा किया गया। इस मौके पर सफेद लाल लिबास में सजी महिलाओं ने रंग बरसे भींगे चुनरवाली रंग बरसें..., होली खेल रयो नंदलाल..., माति मारो हमें पिचकारी रसिया..., जैसे गानों पर मस्ती में झूम कर महिलाओं ने नृत्य किया। इस मौके पर होली की कलरफुल हाऊजी के साथ कवितापाठ, चुटकुले, चेयर रेस, वन मिनिट आदि गेम्स में सभी ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। महिला अंचल की अध्यक्ष श्रीमती शंकुतला बिंदायका, महामंत्री श्रीमती सुनीता गंगवाल श्रीमती ऊषा शर्मा, श्रीमती अंजना शर्मा, श्रीमती सुधा जैन सहित अनेक गणमान्य महिलाओं एवं अतिथियों ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। इकाई अध्यक्ष श्रीमती दीपा गोधा ने बताया कि 100 से अधिक महिलाओं ने इस कार्यक्रम में अपनी प्रस्तुतियां देकर हमें उत्साहित किया। इकाई की मंत्री श्रीमती प्रज्ञा जैन ने सभी का आभार व्यक्त किया। श्रीमती सुधा जैन के करकमलों द्वारा गेम्स के सभी विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए गए।

Comments

Popular posts from this blog

नाहटा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

नाहटा को कई संस्थाएं करेंगी सम्मानित

टी- 20 वर्ल्ड कप का विजेता भारत बन सकता है- दिलीप नाहटा