चैंपियन ट्रॉफी का विजेता कौन बनेगा !
चैंपियन ट्रॉफी का विजेता कौन बनेगा !
ब्यावर । 09 मार्च को होने वाले आईसीसी चैंपियन क्रिकेट ट्रॉफी में भारत और न्यूजीलैंड का फाइनल मैच होने जा रहा है , इसके बारे में राजस्थान में ब्यावर जिले के एस्ट्रोलॉजर एवं हस्तरेखा विशेषज्ञ दिलीप नाहटा द्वारा बनाई गई "गुरु हस्ती भविष्यवाणी लैब , पार्ट नम्बर -- वन" से मिले आंकड़ों के अनुसार इस बार फाइनल मैच में भारत के ही चैंपियन ट्रॉफी के विजेता बनने के पूर्णता योग बनेंगे ।
ज्ञात रहे की नाहटा द्वारा बनाई गई भविष्यवाणी करने वाली इस मशीन ने भारत सहित विश्व के सभी 195 देशों के भविष्य के बारे में घटने वाली घटनाओं के बारे में पूर्वानुमान देकर भविष्यवाणी करने वाली इस प्रोटेबल साइंटिफिक भविष्यवाणी मशीन का नाम ( "गुरु हस्ती भविष्यवाणी लैब , पार्ट नम्बर -- वन" ) रखा गया था और इस भविष्यवाणी की मशीन से भारत सहित विश्व के सभी 195 देशों के भविष्य के बारे में घटने वाली घटनाओं के बारे में काफी हद तक एवं काफी करीब तक जानकारी आने वाले भविष्य में देखने को मिल सकती है । गौरतलब है की फरवरी 2023 में नाहटा ने इस पोर्टेबल साइंटिफिक भविष्यवाणी की मशीन को बनाया था तब नाहटा ने यह भी नही सोचा था की यह भारत सहित विश्व के सभी 195 देशों के भविष्य के बारे में घटने वाली घटनाओं के बारे में पूर्वानुमान देकर भविष्यवाणी करने वाली ये मशीन काफी हद तक सत्य भविष्यवाणीयां करेगी और इसके निर्माण करने के बाद 24 महीने बीत चुके हैं और इन 24 महीनों के भीतर भीतर इस भविष्यवाणी की मशीन ने जितनी भी भविष्यवाणी लिखी है । उसमें से 70 फीसदी तक भविष्यवाणीयां सत्य साबित हो चुकी है और इसी वजह से वैज्ञानिक दृष्टिकोण के आधार पर बनाई गई भारत सहित विश्व के सभी 195 देशों के भविष्य के बारे में घटने वाली घटनाओं के बारे में पूर्वानुमान देकर भविष्यवाणी करने वाली इस मशीन को एक बहुत बड़ी उपलब्धि के रूप में देखा जा रहा है । गोरतलब है कि पिछले 12 वर्षों के दौरान नाहटा की राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर की 300 से अधिक भविष्यवाणी अभी तक सत्य साबित हो चुकी है ।
Comments