वूमेन पॉवर सोसायटी ने मानवता हित में मिसाल कायम की
वूमेन पॉवर सोसायटी ने मानवता हित में मिसाल कायम की
जयपुर/ ब्यावर। सियाराम रसोई " (फ्री भोजन कैम्प ) " जो कि संपूर्ण राजस्थान में लाखों लोगों को प्रतिवर्ष फ्री भोजन कैम्प द्वारा लाभान्वित करता है। वहीं, गरीब जरूरत मंद असहाय परिवारों के बच्चों को, स्कूल स्टेशनरी, स्कूल ड्रेस, जूते चप्पल भी जगह जगह पर वितरण कर , मानवता सरोकार हेतु समर्पित भाव से समाज हित में जनजागृति हेतु अपनी मिसाल कायम करने में अग्रणी हैं।
महिला एवं बाल विकास को समर्पित संस्था में आर्थिक दृष्टि से मजबूत लोगों का सहयोग न होकर आत्म समर्पित मानवता वादी महिला एवं पुरुष युवक, युवतियां ही जुड़कर एक दूसरे का सहारा बनते हैं। जो सार्थक परिणाम देता है , वहीं पुण्य और खुशियां मिलती हैं,जिसका आयोजन उदयपुर में प्रदेश अध्यक्ष कन्या शिक्षा सहायता, रेखा शर्मा के नेतृत्व में, विमला राजपूत, दीपमाला सुथार के सहयोग से अभी तक अपने सहयोग ऊर्जा द्वारा किया जा रहा है।
ब्यावर के जवाजा ब्लॉक में हेमलता टॉक (प्रदेश संयोजिका) द्वारा श्री मती कौशल्या देवी के साथ फ्री भोजन कैम्प की शुरुआत की गई ,जो अपने आप में मानवता सरोकार का जज्बा दिखाती है, विमेंस में जागरुकता का भाव बढ़ाती है। वूमेन पॉवर सोशलिटी फाऊंडेशन इंडिया परिवार की राष्ट्रीय अध्यक्ष सुश्री राजकन्या के निर्देशानुसार, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राजरानी की अनुशंसा से कार्यक्रम आयोजित किया गया, जोकि हर्षोल्लास से रामनवमी के शुभ अवसर पर सम्पन्न हुआ ।
डब्ल्यूपीएसएफ परिवार ने अपील की है कि इस पुण्य कार्य में सभी सामाजिक हस्तियों से निवदेन हैं कि खाने पीने का सामान, पानी कैम्पर, आटा, दाल, मसाले, हरी सब्जियां, घी, तेल, सिलेंडर का खर्चा , जूते चप्पल, कपड़े, साड़ी,कंबल चादर, शिक्षा सहायता, शिक्षण सामग्री आदि , उन जरूरत मंद ग़रीब, असहाय, परिवार के हितों में दान कर पुण्य प्राप्त करें। जिन्हें दान कर आपको भी खुशियां, आत्मा जागृति के साथ मानवता का भाव मिले ।
आत्मा में कहीं पुण्य की आवाज उठे .....आपको दान सहयोग करने हेतु भाव जागे तो आप भी अधिक.... से अधिक दान/सहयोग कर अपनी इच्छानुसार सहयोग का हिस्सा बने, इस पुण्य कार्य में भागीदारी कर सामाजिक प्रतिष्ठा प्राप्त करें " ध्यान रखें जीवन अनमोल है "जब हम इस धरा पर आए थे, तो खाली हाथ आए थे, ओर जाएंगे तब भी खाली हाथ ही जाना है " तो फिर क्या सोचना अच्छे मानवता वादी समाज हितेषी कार्य से शीघ्र जुड़ें। ओर ऐसे आयोजनों से आपको जोड़ते हुए, राष्ट्रीय सम्मान देते हुए प्रतिष्ठा प्राप्त करें । आपका छोटा सा सहयोग किसी की ख़ुशी का जरिया बन सकता है।
Comments