श्वसन रोग संस्थान में नर्सेज की कार्यकारणी का शपथ ग्रहण
श्वसन रोग संस्थान में नर्सेज की कार्यकारणी का शपथ ग्रहण
जयपुर। राजधानी जयपुर के श्वसन रोग संस्थान में नर्सेज संगठन के अध्यक्ष और कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन हुआ। इस मौके पर कार्यक्रम में उपस्थित चिकित्सा अधीक्षक डॉ. चांद भण्डारी ने अध्यक्ष पवन कुमार सैन सहित उनकी नवनिर्वाचित समस्त पदाधिकारीयों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेशाध्यक्ष अखिल राज. राज्य कर्मचारी महासंघ (एकीकृत) राजेन्द्र राणा ने की। जिला अध्यक्ष के. के यादव तथा संस्थान के अन्य सदस्य मौजूद रहे। इस मौके पर कार्यकारिणी धनश्याम शर्मा संरक्षक, लोकेश भट्ट सलाहकार, अशोक सिंघल महामंत्री, महेन्द्रपाल महासचिव, इन्दिरा डागी सचिव, तारावती जाखड़ वरि. उपाध्यक्ष, महेन्द्र चौधरी संगठन मंत्री, बिमला नेहरा महिला मंत्री, हर्षित पंवार मीडिया प्रभारी, जीतेन्द्र कुमार कैशियर, यशवंत चंदेल सदस्य, सुमित्रा चौधरी सदस्य इत्यादि पदाधिकारीयों को शपथ दिलाई गई।
Comments