डब्ल्यूपीएसएफ ने बच्चों को शिक्षण एवं खाने पीने की सामग्री का वितरण किया

 डब्ल्यूपीएसएफ ने बच्चों को शिक्षण एवं खाने पीने की सामग्री का वितरण किया



  राजकीय प्राथमिक विद्यालय गांधी नगर में हुआ आयोजन 


जयपुर । वूमेन पॉवर सोशलिटी फाउण्डेशन इंडिया परिवार की राष्ट्रीय अध्यक्ष सुश्री राजकन्या, उपाध्यक्ष राजरानी के निर्देशानुसार डॉ.माधुरी शर्मा , प्रदेश अध्यक्ष कन्या जन्म गौरव स्वाभिमान सम्मान के नेतृत्व में प्रदेश संयोजिका कन्या जन्म गौरव स्वाभिमान सम्मान प्रीति रानी  की अनुशंसा से  26 अप्रैल, शनिवार को सुबह राजकीय प्राथमिक विद्यालय गांधी नगर, जयपुर में शिक्षण  एवं खान-पान सामग्री का वितरण किया।


  विद्यालय प्रिंसिपल रेखा वर्मा , प्रदेश संयोजिका प्रीति रानी  एवं अन्य सस्थां के पदाधिकारी तथा सदस्य विजय कुमार बैरवा, पूजा बैरवा और समस्त स्कूल स्टाफ की उपस्थिति रही। प्रीति रानी ने कन्या जन्म गौरव स्वाभिमान सम्मान का महत्व  डब्ल्यूपीएसएफ के द्वारा किए जा रहे अभियान/कार्यक्रम में शामिल होने हेतु  कन्याओं को अवसर देने का भरोसा दिलाया।


डॉ. माधुरी शर्मा प्रदेश अध्यक्ष कन्या जन्म गौरव स्वाभिमान सम्मान ने सभी स्कूल स्टाफ  को सहयोग हेतु धन्यवाद दिया।

Comments

Popular posts from this blog

नाहटा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

नाहटा को कई संस्थाएं करेंगी सम्मानित

जानिए नहाने के साबुन का किस्मत कनेक्शन--पंडित दयानंद शास्त्री