सदगुरु टेऊँराम मासिक जन्म दिवस

   चौथ महोत्सव पर होगा संगीतमय ब्रह्म दर्शनी का पाठ

      


              सदगुरु टेऊँराम मासिक जन्म दिवस

                         56 भोग होंगे अर्पित

जयपुर । श्री प्रेम प्रकाश पंथ के संस्थापक आचार्य सद्गुरु स्वामी टेऊँराम जी महाराज का  सदगुरु टेऊँराम चौथ  महोत्सव (मासिक जन्म दिवस) शनिवार 3 मई  को श्री अमरापुर स्थान, जयपुर में  भक्ति भाव से मनाया जाएगा । इस अवसर पर  सामूहिक प्रार्थना,  सत्संग, सद्गुरु टेऊँराम महिमा गुणगान, गुरु प्रार्थनाष्टक, सोलह शिक्षाएं और धुनी एवं सांय 4 से 7 बजे तक जन्म साखी, चालीसा का पाठ एवं संतो द्वारा संगीतमय ब्रह्मदर्शनी पाठ साहब होगा।  साथ ही सदगुरु टेऊँराम महिमा भजन सत्संग, सतनाम साक्षी महामंत्र का जाप, आरती , आमो की झांकी, 56 भोग का थाल अर्पित किया जाएगा । भक्तों को प्रसाद वितरण किया जाएगा।

"श्री मंदिर" एवं "समाधि स्थल"  पर विशेष ऋतु पुष्पों से श्रृंगार किया जाएगा एवं  "मुख्य द्वार" पर आकर्षक रंगोली सजाई जाएगी । इस महोत्सव में संत महात्माओं सहित अजमेर , फुलेरा, सीकर, चाकसू, निवाई, किशनगढ़, , अमदाबाद, खैरथल, अलवर, आदि आस पास के स्थानों के भक्तगण भाग लेंगे।



Comments

Popular posts from this blog

जुलाई 2025 से लेकर नवंबर 2025 तक एस्ट्रोलॉजर दिलीप नाहटा द्वारा लिखी गई भविष्यवाणीयां

जानिए छिपकली से जुड़े शगुन-अपशगुन को

जानिए नहाने के साबुन का किस्मत कनेक्शन--पंडित दयानंद शास्त्री