नव जीवन केंद्र ने मनाई अपनी 12वीं वर्षगांठ

                      विश्व नशा मुक्ति दिवस

         नव जीवन केंद्र ने  मनाई अपनी 12वीं वर्षगांठ


जयपुर। जयपुर स्थित एक प्रमुख नशा मुक्ति एवं पुनर्वास केंद्र, नव जीवन केंद्र, अंतरराष्ट्रीय नशा मुक्ति दिवस के अवसर पर गुरुवार, 26 जून  को अपनी 12वीं वर्षगांठ मनाई।

यह स्मरणीय कार्यक्रम शाम 5:30 बजे से 7:30 बजे तक ज्ञान दीप भवन, डायसिसन पास्टोरल सेंटर, घाट गेट, जयपुर में आयोजित किया गया, जिसमें विशिष्ट अतिथियों, स्वास्थ्य विशेषज्ञों, शुभचिंतकों एवं नशा मुक्ति समुदाय से जुड़े सदस्यों की गरिमामयी उपस्थिति रही। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि:मोस्ट रेव. डॉ. जोसेफ कल्लरकल बिशप ऑफ जयपुर एवं चेयरमैन – नव जीवन केंद्र एवं विशिष्ट अतिथि: मोस्ट रेव. डॉ. ऑसवाल्ड जे. लुईस एमेरिटस बिशप एवं संस्थापक – नव जीवन केंद्र रहे।


यह महत्वपूर्ण अवसर केवल बारह वर्षों की उपचार, पुनर्वास एवं परिवर्तन की यात्रा का उत्सव नहीं है, बल्कि एक करुणामय एवं नशा-मुक्त समाज के निर्माण हेतु केंद्र की निरंतर प्रतिबद्धता को भी दोहराता है। इस कार्यक्रम का उद्देश्य पुनर्वास प्रयासों को प्रेरित करना तथा यह जागरूकता फैलाना है कि नशे से लड़ाई में सामूहिक सहयोग, सहानुभूति और संरचित हस्तक्षेप की कितनी अहम भूमिका होती है। इसके साथ ही, यह अवसर केंद्र के मिशन से वर्षों से जुड़े समर्पित व्यक्तियों के योगदान को सम्मानित करने का भी है।


कार्यक्रम का आयोजन और संचालन नव जीवन केंद्र के निदेशक रेव. फादर जॉर्जिश ब्रितो के नेतृत्व में किया गया, जिनकी दूरदृष्टि और मार्गदर्शन ने अनगिनत व्यक्तियों और परिवारों को एक नई शुरुआत दी है।

Comments

Popular posts from this blog

जानिए नहाने के साबुन का किस्मत कनेक्शन--पंडित दयानंद शास्त्री

बजट मेँ कर्मचारियों की उपेक्षा से कर्मचारी वर्ग मेँ घोर निराशा

जानिए छिपकली से जुड़े शगुन-अपशगुन को