'मीट द वुमन ऑफ फोर्टी ' कार्यक्रम का आयोजित

     'मीट द वुमन ऑफ फोर्टी '  कार्यक्रम आयोजित



मुख्‍य अतिथि  मिसेज वुमन ऑफ राजस्‍थान निधि शर्मा रही



जयपुर । फैडरेशन ऑफ राजस्‍थान ट्रेड एंड इंडस्‍ट्री (फोर्टी) वुमन विंग की ओर से   'मीट द वुमन ऑफ फोर्टी- कनेक्‍टिंग, सेलेब्रेशन एंड सिस्‍टरहुड'  कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें मुख्‍य अतिथि के तौर पर  मिसेज वुमन ऑफ राजस्‍थान निधि शर्मा ने शिरकत की। उन्‍होनें अपने संबोधन में कहा कि हमको जीवन में सफलता हासिल करने के लिए अपने आपस से शुरुआत करनी होगी। इसके लिए सबसे पहले अपनी फिटनेस पर ध्‍यान देना होगा। निधि ने  स्‍वास्‍थय के प्रति जागरुकता और नियमित योग को  मिसेज राजस्‍थान  चुने जाने का राज बताया । फोर्टी वुमन विंग प्रेसिडेंट नीलम मित्‍तल ने कहा कि फोर्टी की इस ब्रांच का मकसद प्रदेश की महिलाओं को उद्यमिता के लिए प्रोत्‍साहित करना है। इस कार्यक्रम का उद्देश्‍य जयपुर की वुमन एंटरप्रन्‍योर्स के बीच एक दूसरे के बिजनेस को बढ़ाने के लिए  कनेक्‍शन हो।   इसके लिए आगे भी हम अगले 12 महीनों में 12 कार्यक्रम करेंगे। इन कार्यक्रमों के माध्‍यम से पूरे राजस्‍थान की महिला उद्यमियों को केंद्र और राज्‍य सरकार की महिला उद्यमिता प्रोत्‍साहन योजनाओं के प्रति जागरुकता बढ़ाएंगे।  कार्यक्रम में आरजे कार्तिक ने इन्‍टेलेक्‍चुअल गेमिंग से सबका मनोरंजन किया। कार्यक्रम में वुमन विंग वाइस प्रेसिडेंट अदिति खंडेलवाल, रीना अग्रवाल,  सेक्रेटरी सोनल अग्रवाल, दीपिका अग्रवाल, कार्यक्रम संयोजक रजनी मेहता और वर्तिका जैन के साथ जयपुर की सभी प्रमुख महिला उद्यमियों ने भाग लिया।

Comments

Popular posts from this blog

जुलाई 2025 से लेकर नवंबर 2025 तक एस्ट्रोलॉजर दिलीप नाहटा द्वारा लिखी गई भविष्यवाणीयां

जानिए छिपकली से जुड़े शगुन-अपशगुन को

जानिए नहाने के साबुन का किस्मत कनेक्शन--पंडित दयानंद शास्त्री