वाहन चालक एवं तकनीकी कर्मचारी संघ की हुई मीटिंग

 वाहन चालक एवं तकनीकी कर्मचारी संघ की हुई मीटिंग



                  पदोन्नति सहित विभिन्न मांगे उठी



जोधपुर। अखिल राजस्थान राज्य वाहन चालक एवं तकनीकी कर्मचारी संघ तथा राजस्थान स्टेट मोटर गैराज समस्त ड्राइवरान एवं टेक्नीशियन सेवा समिति जोधपुर के संयुक्त तत्वावधान में ड्राइवरो की प्याऊ रातानाडा नोट जोधपुर में वाहन चालक एवं तकनीक कर्मचारी संघ की मीटिंग आहूत हुई। 

मीटिंग में वाहन चालकों की पदोन्नती, हार्ड ड्यूटी अलाउंस, विभिन्न विभागों में रिक्त पड़े पदों पर नयी भर्तियां करने, ठेका प्रथा बंद करने संबंधित विभिन्न मांगों पर चर्चा हुई।

इस अवसर पर संभागीय अध्यक्ष बजरंगलाल गुर्जर तथा जिला अध्यक्ष विशन सिंह राठौड़ ने कर्मचारियों को संबोधित करते हुए  एकजुट होकर सरकार से मांगों को उठाने का आह्वान किया। साथ ही समस्त वाहन चालकों ने ड्राइवर की प्याऊ से अवैध अतिक्रमण को हटाने  के लिए गैरेज प्रशासन के साथ ही जिला प्रशासन एवं न्यायालय का आभार व्यक्त किया एवं अवैध अतिक्रमियो पर सख्त कार्यवाही की मांग की जिससे भविष्य में इस तरह की पुनरावृति को रोका जा सके।

मीटिंग में जिला महामंत्री मोहनराम मेघवाल, कोषाध्यक्ष चेतन शर्मा, उपाध्यक्ष पने सिंह, मिडिया प्रभारी  सुगनदास,दिलीप सिंह एवं  स्टेट मोटर गैराज के संरक्षक धर्मेन्द्र सांखला,  कान भारती , गोविन्द शर्मा ,  नेन सिंह, भंवर सिंह, प्रेम सुख लामरोड़, खिव सिंह, मांगु सिंह, नरसीगराम चौधरी, हिरालाल, धनराज गुर्जर, जगदीश पुरी, वचनाराम ,  रुपाराम , पप्पू रामजी, विजय सिंह सहित विभिन्न विभागों के वाहन चालक एवं तकनीकी कर्मचारी उपस्थित रहे।  मिटीग में उपस्थित समस्त कर्मचारियों ने भविष्य मे प्याऊ का वाहन चालको के वेलफेयर के लिए किस प्रकार उपयोग हो पर चर्चा की।

Comments

Popular posts from this blog

जानिए नहाने के साबुन का किस्मत कनेक्शन--पंडित दयानंद शास्त्री

बजट मेँ कर्मचारियों की उपेक्षा से कर्मचारी वर्ग मेँ घोर निराशा

जानिए छिपकली से जुड़े शगुन-अपशगुन को