धूप- छांव फ़ाउन्डेशन बना निस्वार्थ सेवा का उदाहरण
धूप- छांव फ़ाउन्डेशन बना निस्वार्थ सेवा का उदाहरण
जयपुर । धूप छांव फाउंडेशन मजदूर वर्ग, महिलाओं की आत्मनिर्भरता, वृद्धाश्रम हो या सरकारी स्कूल विभिन्न क्षेत्रों में पिछले 4 वर्ष से निस्वार्थ सेवाओं का संचालन कर रहा है। इन्हीं सेवाओं की कड़ी को आगे बढ़ाते हुए फाउंडेशन द्वारा 30 जून, सोमवार को सरकारी बहुउद्देशीय पशु चिकित्सालय, पांच बत्ती, जयपुर में को पशुओं के लिए सेवा प्रदान की गई। फाउंडेशन की अध्यक्षा मीरा अग्रवाल ने बताया की तेज गर्मी को देखते हुए अस्पताल में पशुओं के लिए 3 छत के पंखे लगवाए गए एवम् पशुओं के उपचार में काम आने वाली 1000 इंजेक्शन सीरिंज व 30 रोल पेपर टेप भेंट किए गए। इस चैरिटी अवसर पर पशु चिकित्सालय के डिप्टी डायरेक्टर जितेंद्र राजोरिया,डॉ अंजू प्रधान,डॉ लव गौरसी व डॉ आदेश सिंह ने धूप छांव फाउंडेशन के निस्वार्थ कार्यों की सराहना की और फाउंडेशन के निस्वार्थ कार्यों के लिए धन्यवाद व्यक्त किया। फाउंडेशन की अध्यक्षा मीरा अग्रवाल सहित फाउंडेशन के सदस्य संजय गर्ग, सोनल गुप्ता, भूमिका अग्रवाल, रिंकू गुप्ता, सत्यभामा गुप्ता, इशिता अग्रवाल,देव अग्रवाल, गंगा लहरी गुप्ता व विजय विजय गुप्ता उपस्थित रहें।
Comments