बड़ पीपली बालाजी मन्दिर के खिलाफ झूठी शिकायते व दुष्प्रचार करने पर सभा का आयोजन
बड़ पीपली बालाजी मन्दिर के खिलाफ झूठी शिकायते व दुष्प्रचार करने पर सभा का आयोजन
सामुहिक हनुमान चालीसा पाठ कर ओसवाल ग्रुप का बहिष्कार करने हेतु आम जनता से आव्हान
जयपुर।
श्री बड़ पीपली बालाजी धाम के प्रवक्ता डॉ.रूपक सिंह ने बताया कि जयपुर शहर के झोटवाड़ा इंडस्ट्रियल एरिया में स्थित श्री बड़ पीपली बालाजी धाम जिससे लाखों लोगों की आस्था जुड़ी हुई है और लाखों लोगों की मनोकामनाएं पूरी हो चुकी हैं तथा मंदिर बचाने की शपथ के विषय में इस अद्भुत हनुमान मंदिर को ध्वस्त करने एवं मंदिर का बिजली और पानी बंद करने के लिए एवं मंदिर के खिलाफ एवं सनातनीयो के खिलाफ लगातार दुष्प्रचार कर रहा हैं।
मंदिर के सामने स्थित ओसवाल फैक्ट्री का मालिक वीरेंद्र जैन मंदिर को हटवाने के लिये लगातार प्रयास कर रहा हैं, उक्त सनातन विरोधी वीरेन्द्र जैन के खिलाफ सनातनियो ने पूरजोर विरोध किया तथा ओसवाल साबुन को उपयोग में नहीं लेने का सनातनियो ने आज दिनांक 22 जुलाई 2025 मंगलवार शाम 5:30 बजे श्री बड़ पीपली बालाजी धाम पर लाखों की संख्या में सनातनी आये तथा प्रदर्शन एवं सामूहिक हनुमान चालीसा का आयोजन किया गया।यह कि बड़े ही शर्म की बात है ओसवाल ग्रुप के मालिक वीरेंद्र जैन ने मंदिर में पानी व लाइट हटवाने के लिए विभागो में लगातार शिकायत कर रहा हैं, जिससे आने वाले भक्तजन परेशान हो रहे हैं और आस पास की थड़िया वाले जो कि मंदिर आने वाले भगतो को प्रसाद बेचकर अपना गुजारा करते हैं, उनकी भी शिकायत करके वीरेन्द्र जैन ने करके अपने प्रभाव से उन्हें वहां से हटवा दिया, ऐसी छोटी मानसिकता वाला इंसान हिन्दू सनातनी तो नहीं हो सकता। सम्पूर्ण समाज ऐसे दुष्चरित्र व्यक्ति के खिलाफ लड़ाई लड़ें, जो सनातन को कमजोर करने में लगा हैं लेकिन सनातन धर्म ना कभी कमजोर था. ना ही होगा।
अगर किसी के दिमाग में यह गलतफहमी है कि हम सनातनीयो, मंदिर या वहां आने वाले भक्तों को परेशान करेंगे तो उसको मुंह तोड़ जवाब दिया जावेगा और इस मुहिम में सर्वसमाज मिलकर धर्म व सनातन के लिए इनसे खुलीलड़ाईलड़ेगा। वहां सर्व सभा में सभी लोगो ने मिलकर सामुहीक हनुमान चालिसा का पाठ करते हुये वीरेन्द्र जैन और ओसवाल ग्रुप का मिलकर विरोध किया तथा भविष्य में ओसवाल ग्रुप के सामान को नहीं खरीदने की शपथ खाई।
Comments