'आश्रम' फेम त्रिधा चौधरी और विक्रम कोचर पहुंचे पिंकसिटी

 'आश्रम' फेम त्रिधा चौधरी और विक्रम कोचर पहुंचे पिंकसिटी



 क्राइम थ्रिलर फ़िल्म 'सो लॉन्ग वैली' का किया प्रमोशन


जयपुर। पॉपुलर वेब सीरीज 'आश्रम' में अपने किरदार और अंदाज़ से दर्शकों के बीच खूब चर्चा बटोरने वाली खूबसूरत एक्ट्रेस त्रिधा चौधरी और अपनी एक्टिंग स्किल, संवाद अदायगी और अपने खास अंदाज़ के साथ बॉलीवुड में एक अलग पहचान बनाने वाले संजीदा एक्टर  विक्रम कोचर अपनी हिंदी फ़िल्म 'सो लॉन्ग वैली' का प्रमोशन करने पहुंचे पिंक सिटी जयपुर पहुंचे जहाँ उन्होंने मीडिया के सवालों का जवाब दिया, फिल्म के बारे में बात की, अपने प्रशंसकों से मिले और सेल्फी भी ली। इस दौरान इन दोनों कलाकारों के साथ फिल्म के निर्माता और निर्देशक मान सिंह भी मौजूद रहे। बहुचर्चित क्राइम थ्रिलर फिल्म 'सो लॉन्ग वैली' इसी हफ्ते सिनेमाघरों में रिलीज़ हो रही है। 


मीडिया से अपनी फिल्म के बारे में बातचीत करते हुए एक्ट्रेस त्रिधा चौधरी ने कहा " आज तक लोग मुझे वेब सीरीज आश्रम में निभाए गए मेरे किरदार के लिए जानते हैं लेकिन इस फिल्म में मेरा रोल एकदम अलग है , मैंने एक पुलिस इंपेक्टर का रोल निभाया है जो दर्शकों को जरूर पसंद आएग।  मुझे अलग अलग तरह के किरदार करने में मज़ा आता है,  मैं हमेशा से चाहती हूँ कि मुझे टाइपकास्ट ना किया जाए।  हमारी फिल्म सो लॉन्ग वैली महिला के खिलाफ होने वाले अपराध और क्रूरता को एक अलग नजरिये से दिखाती है।  साथ ही फिल्म कहीं न कहीं ऐसे अपराधों के प्रति समाज को अलर्ट भी करती हैं। यह एक सस्पेंस थ्रिलर फिल्म है जो हिमांचल की खूबसूरत वादियों में शूट की गयी है। मैं इस फिल्म और अपने किरदार को लेकर काफी एक्साइटेड हूँ और मैं मान सिंह सर को थैंक यू कहना चाहूंगी कि उन्होंने एक बेहतरीन फिल्म बनाई और उसमें मुझे काम करने का मौका दिया " 


देश के प्रतिष्ठित संस्थान नेशनल स्कूल ऑफ़ ड्रामा से ग्रेजुएट और केसरी, डंकी और मणिकर्णिका जैसी फिल्मों में काम कर चुके अनुभवी और मंझे हुए एक्टर विक्रम कोचर ने अपने किरदार के बारे में बात करते हुए कहा " फिल्म सो लॉन्ग वैली में मेरा किरदार एक टैक्सी ड्राइवर का है जो दिखने में तो सामान्य दिखाई देता है लेकिन उसके अंदर कई किरदार बैठे हैं जो आपको फिल्म देखकर पता चलेगा।  मेरा रोल काफी चैलेंजिंग था और मान सिंह सर के निर्देशन में मैंने पूरी लगन से अपने रोल को निभाया है बाकी दर्शकों के ऊपर है वह मेरे रोल को कितना नंबर देते है।" उन्होंने आगे कहा " मैं चाहता हूँ फिल्म इंडस्ट्री में महिला अपराध के सब्जेक्ट पर और भी फ़िल्में बनानी चाहिए जो मनोरंजन के साथ साथ एक सन्देश भी दें और समाज को जगाने का प्रयास भी करें।" 


फिल्म के निर्माता और निर्देशक मान सिंह अपनी फिल्म को लेकर काफी उत्साहित दिखे और कहा "दर्शकों के लिए फिल्म देखने के अलग अलग कारण हो सकते हैं - किसी को क्राइम थ्रिलर पसंद है किसी को लव स्टोरी तो किसी को ड्रामा और किसी को सच्ची घटनाओं पर आधारित फ़िल्में देखना पसंद है लेकिन सभी दर्शको में एक कारण कॉमन है और वह है एंटरटेनमेंट।  मैं स्वयं अपनी फिल्म की तारीफ नहीं करूँगा यह काम दर्शकों का है।  फिल्म रिलीज़ होने वाली है हमारी पूरी टीम ने अपना काम कर दिया है अब हम इसे दर्शकों के हवाले करते हैं उनका आशीर्वाद चाहते हैं।  फिल्म सो लॉन्ग वैली एक क्राइम थ्रिलर फिल्म है जो एक खूबसूरत लड़की के शिमला से मनाली के रास्ते में लापता हो जाने की घटना और उस लड़की की खोजबीन के दौरान परत दर परत होने वाले खौफनाक खुलासों पर आधारित है।  


सौर्य स्टुडिओं के बैनर तले बनी फिल्म की पटकथा स्वयं मान सिंह ने लिखी है। करण सिंह चौहान फिल्म के को-प्रोडूसर हैं और मोहसिन खान फिल्म के क्रिएटिव प्रोडूसर हैं। फिल्म की शूटिंग हिमांचल प्रदेश और उत्तर प्रदेश में हुई है।  फिल्म हिंदी भाषा में 25 जुलाई को सिनेमाघरों में बड़े स्तर पर रिलीज़ की जायेगी।

Comments

Popular posts from this blog

जुलाई 2025 से लेकर नवंबर 2025 तक एस्ट्रोलॉजर दिलीप नाहटा द्वारा लिखी गई भविष्यवाणीयां

जानिए छिपकली से जुड़े शगुन-अपशगुन को

जानिए नहाने के साबुन का किस्मत कनेक्शन--पंडित दयानंद शास्त्री