विभागीय समिति वन विभाग का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न

       राजस्थान राज्य कर्मचारी संघ

 विभागीय समिति वन विभाग का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न


जयपुर । विभागीय समिति, वन विभाग, राजस्थान राज्य कर्मचारी संघ की नवगठित प्रदेश कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह  13 अगस्त  (बुधवार) को दोपहर 2:15 बजे कालका माता मंदिर, झालाना में आयोजित किया गया। 

इस अवसर पर अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ (एकीकृत) के प्रदेशाध्यक्ष  गजेंद्र सिंह, राजस्थान राज्य कर्मचारी संघ के प्रदेशाध्यक्ष  राजेश पारीक एवं विभागीय समिति, वन विभाग के अध्यक्ष  प्रकाश चंद यादव द्वारा नवीन राज्य स्तरीय कार्यकारिणी की घोषणा की गई तथा नवगठित कार्यकारिणी को शपथ दिलाई गई।

फतेह बहादुर संरक्षक, चेतन नूनीवाल महामंत्री, घनश्याम सिंघल, नरेंद्र कराडिया, सूरजमल रेगर, अशोक कुमार शर्मा ने वरिष्ठ उपाध्यक्ष के साथ ही 51 सदस्यीय कार्यकारिणी ने शपथ ग्रहण की। 


कार्यक्रम के दौरान कालका माता मंदिर में भोग अर्पित कर प्रधान मुख्य वन संरक्षक हाफ  अर्जित बनर्जी के जल्द स्वास्थ्य लाभ की कामना की गई और भोजन प्रसादी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर वन विभाग के समस्त मंत्रालयिक कर्मचारीयो के साथ ही अन्य विभागों एवं संगठनों के पदाधिकारी उपस्थित रहे।


इस अवसर पर विभिन्न संघो से पदाधिकारी एवं कर्मचारी नेता देवेन्द्र सिंह नरूका, कुलदीप यादव, मुकेश तिवाडी, सरवन झाझङिया, जितेंद्र सिंह, नरपत सिंह राठौड़, शेर सिंह यादव, अशोक भंडारी, सतीश शर्मा, देवी सिंह, अजयवीर सिंह, बनवारी लाल शर्मा, राहुल यादव, रामनरेश जाटव,आदि उपस्थित रहे ।


Comments

Popular posts from this blog

जुलाई 2025 से लेकर नवंबर 2025 तक एस्ट्रोलॉजर दिलीप नाहटा द्वारा लिखी गई भविष्यवाणीयां

जानिए छिपकली से जुड़े शगुन-अपशगुन को

जानिए नहाने के साबुन का किस्मत कनेक्शन--पंडित दयानंद शास्त्री