डब्ल्यूपीएसएफ द्वारा स्पेशल बच्चों के साथ मनाया स्वतंत्रता दिवस समारोह
- Get link
- X
- Other Apps
By
Dr. Surendra Sharma
-
डब्ल्यूपीएसएफ द्वारा स्पेशल बच्चों के साथ मनाया स्वतंत्रता दिवस समारोह
जयपुर । राष्ट्रीय अध्यक्ष सुश्री राज कन्या , सचिव उमा सोनी, सलाहकार एड.सुदेश शर्मा के निर्देशानुसार प्रदेश अध्यक्ष डॉ.माधुरी शर्मा ,कन्या जन्म गौरव स्वाभिमान की अनुशंसा और प्रदेश महासचिव डॉ.अंजलि सुनेजा की सहमती एवं कार्यक्रताओं के सहयोग से " उम्मीद संस्था स्पेशल स्कूल एवं पुनर्वास केंद्र " जो की मानसिक , कमजोर , आर्टिज्म, डाउन सिंड्रोम, सेरेब्रल, पाल्सी, बोलने में असमर्थ, सीखने में धीमापन, शारीरिक दिव्यांगता, व अन्य सभी प्रकार के बच्चों का स्कूल है। इस अवसर पर बच्चों को खान पान, मिठाई सामग्री , बेस्ट टीचर , बेस्ट एक्टिविटी स्टूडेंट्स को गिफ्ट एवं प्रशस्ति पत्र वूमेन पावर सोशलिटी फांउडेशन की ओर से विशिष्ट अतिथि राजकन्या राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष कुमार राष्ट्रीय संयोजक , डॉ.नजमा खातून जोईया एसोसिएट प्रोफेसर हेड ऑफ डिपार्टमेंट सोशल साइंस, श्री खुशाल दास यूनिवर्सिटी, हनुमानगढ़ जंक्शन , डॉ .माधुरी शर्मा प्रदेश अध्यक्ष कन्या जन्म गौरव स्वाभिमान सम्मान , राजेंद्र शर्मा, समाज सेवी नीरज नागर, जयपुर जिला अध्यक्ष सोशल मीडिया क्रिएटर , कैलाश जगरवाल , नीलम नागर , मोहम्मद हारून, मनु मीना सहित सभी की उपस्थिति में वितरित किए गए। साथ ही बच्चों द्वारा की गई सांस्कृतिक प्रस्तुति के अवसर पर भी हौसला अफज़ाई करते हुए शुभ कामनाएं दी।
डब्ल्यूपीएसएफ पदाधिकारियों , कार्यकर्ताओं , अभिभावकों से अनुरोध किया गया की मानवता सरोकार की भावना से सदैव सहयोग कर अधिक से अधिक उपस्थिति दर्ज करावे , जिसमें संस्थापक अध्यक्ष, संचालक राजकुमार भारद्वाज , ममता भारद्वाज महिला विंग अध्यक्ष की उपस्थिति में स्वतंत्रता दिवस पर सभी को गिफ्ट, प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया ।
सभी बच्चों, शिक्षकों, गणमान्य अभिभावकों का मनोबल बढ़ा कर, देश प्रेम की भावना के प्रति जागरूकता का संदेश देते हुए पुण्य कार्य द्वारा मानवता, सामाजिक सेवा में प्रथम उपस्थिति वूमेन पॉवर सोशलिटी फाऊंडेशन द्वारा दर्ज करवाते आ रहे हैं । पदाधिकारियों ने आग्रह किया हैं कि इन बच्चो में उत्साहवर्धन करें शिक्षा के हित में उम्मीद संस्थान स्पेशल स्कूल को तन मन धन से सहयोग करें , मानवता,समाज , हित में जनजागृति की अलख जगाए और डब्लू .पी. एस .एफ. की विभिन्न योजनाओं में से आने वाले कार्य क्रम " शिक्षक गौरव सम्मान(गुरु वंदन) " की जानकारी भी दी गई ।
- Get link
- X
- Other Apps
Comments