मुख्यमंत्री द्वारा वाहन चालकों पर की गई निराधार टिप्पणी
वाहन चालक संघ द्वारा रोष व्यक्त
जयपुर । अखिल राजस्थान राज्य वाहन चालक एवं तकनीकी कर्मचारी संघ की मीटिंग आहूत हुई जिसमें प्रदेश कार्यकारिणी, जिला कार्यकारिणी के साथ ही विभिन्न विभागों के उप शाखा अध्यक्ष उपस्थित रहे। समस्त वाहन चालक एवं तकनीकी कर्मचारी पदाधिकारीयों ने मुख्यमंत्री द्वारा वाहन चालकों पर की गई निराधार टिप्पणी को लेकर रोष प्रकट किया गया। सभी ने एक सुर में कहा की राजकीय वाहन चालक दिन-रात अधिकारियों एवं मंत्रियों के साथ यात्रा कर अपनी सेवाएं देता है। वाहन चालक की ड्यूटी सभी संवर्गों में सबसे लंबी है फिर भी उसे सबसे कम लाभ दिये गये है एवं पदोन्नति से भी वंचित रखा गया है, इस प्रकार की टिप्पणी निश्चित तौर पर वाहन चालकों का मनोबल तोड़ने वाली है। संघ के प्रदेशाध्यक्ष अजयवीर सिंह ने कहा की राजकीय वाहन चालक कभी भी इस तरह का कोई कृत्य नहीं करता है, वाहन चालक ने हमेशा से अपनी जिम्मेदारी तथा गोपनीयता का पूर्ण रूप से निर्वहन किया है, अतः प्रदेश के मुखिया द्वारा इस तरह का वक्तव्य निश्चित तौर पर अल्प वेतन भोगी कर्मचारी का मनोबल तोड़ने वाला है।
सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया की समस्त जिला अध्यक्षों के द्वारा जिला कलेक्टर के माध्यम से मुख्यमंत्री के ध्यान आकर्षण हेतु काली पट्टी बाँधकर 3 सितंबर को ज्ञापन दिया जाएगा।
आज की मीटिंग में अजयवीर सिंह प्रदेश अध्यक्ष, ज्ञानचंद जांगिड़ संरक्षक, सतपाल सिंह वरिष्ठ उपाध्यक्ष, लीलाधर गुर्जर उपाध्यक्ष,महेंद्र सिंह उपाध्यक्ष, विजय सिंह जिला अध्यक्ष, रूप सिंह जी गौड सलाहकार, उप शाखा अध्यक्ष अमर शर्मा, पांचुराम चौधरी, अशोक शर्मा, सुरेंद्र सिंह, राजेंद्र कुवाल, मुकेश चौधरी, लालचंद, गिरधारी सिंह, सांवरमल मीना, भगवत सिंह, कुंदन सिंह, नरेंद्र सिंह, डूंगर सिंह एवं अन्य उपस्थित रहे।
Comments