सेवा भारती समिति का प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित

सेवा भारती समिति का प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित 


जयपुर । सेवा भारती समिति जयपुर भाग- 3 के तत्वाधान में गायत्री वेदना निवारण केंद्र मानसरोवर में 13 वां प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मचासीन मुख्य अतिथि ओमप्रकाश अग्रवाल, अध्यक्ष ( ओमनी फाउंडेशन) , उद्घाटन करता विष्णु दत्त पुजारी ( सालासर धाम ) आर डी गुप्ता ( गायत्री परिवार प्रमुख),गिरधारी लाल शर्मा सेवा भारती प्रांत मंत्री, नवल किशोर बगड़िया महानगर अध्यक्ष, लालकिशोर शर्मा भाग 3 अध्यक्ष  द्वारा दीप प्रज्वलन करके किया गया । कार्यक्रम का संचालन भाग 3 मंत्री विकास शर्मा ने किया । राजकीय विद्यालयों की कक्षा दसवीं, बारहवीं के सभी  संकायों के टॉपर्स राज स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में भाग लिए हुए 32 स्कूलों के 120 छात्रों को सम्मानित किया गया।


प्रचार मंत्री रितु चतुर्वेदी ने बताया ओमनी फाउंडेशन की तरफ से सेवा भारती द्वारा छात्र-छात्राओं को ₹2500 का चेक, बैग ,सर्टिफिकेट, मोमेंटो ,पेन,धार्मिक किताबें व मेडल दिए गए। साथ ही उनके माता-पिता   को भी दुपट्टा पहना कर सम्मान किया गया। ओमनी फाउंडेशन की सचिव निर्मला अग्रवाल भी कार्यक्रम में उपस्थित थी। विष्णु शर्मा ने बच्चों को अच्छे चरित्र की कुछ बातें बताई। मूलचंद  सोनी ने उद्बोधन में बच्चों को सुबह उठकर सबसे पहले अपने माता-पिता के चरण स्पर्श करने की बात बोली तथा इस धरती ने उन्हें सब दिया तुम भी कुछ देना सीखो यह सीख दी। ओम प्रकाश अग्रवाल जी ने बोला सेवा भारती नर सेवा नारायण सेवा के नाम को साकार करती है। कार्यक्रम के संयोजक रमेश प्रजापति महावीर सिंह  कार्यक्रम में  उपस्थित थे ।

Comments

Popular posts from this blog

जुलाई 2025 से लेकर नवंबर 2025 तक एस्ट्रोलॉजर दिलीप नाहटा द्वारा लिखी गई भविष्यवाणीयां

जानिए छिपकली से जुड़े शगुन-अपशगुन को

जानिए नहाने के साबुन का किस्मत कनेक्शन--पंडित दयानंद शास्त्री