" राष्ट्रीय शिक्षक गौरव सम्मान " 02 अक्टूबर को जयपुर में होगा आयोजित

 " राष्ट्रीय शिक्षक गौरव सम्मान " 02 अक्टूबर को जयपुर में होगा आयोजित 


जयपुर । वूमेन पॉवर सोशलिटी फाउण्डेशन परिवार ने आपके लिए समर्पित भाव से सभी गुरुजनों को आजीवन सदस्यता ग्रहण करवाते हुए, अनेकों लाभ पहुंचाने का यह प्रयास कर कार्यक्रम आयोजित करने का कदम उठाया है ।

✓*1.  डब्ल्यूपीएसएफ की आजीवन सदस्यता ग्रहण कर कन्या शिक्षा के हितों में सभी शिक्षक ,सरकारी/गैर सरकारी क्षेत्रों संस्थाओं, समाज सेवियों द्वारा सहायता प्रदान कराने के पुण्य कार्य के भागीदार /प्रेरणा बने ।*

✓*2. राष्ट्रीय शिक्षक गौरव सम्मान (गुरु वंदन) प्रेरणा शक्ति देता है, कि गरीब, वंचित, असहाय, जरूरत मंद परिवारों के छात्र/छात्राओं को समर्पित भाव से शिक्षा में आगे बढ़ने की योजना से जानकारी द्वारा सहायता दिलवाना मुख्य उद्देश्य रहे ।*

✓*3. कन्या हितों में शिक्षा सहायता दिलवाना एवं उच्च शिक्षा हेतु सहयोग दिलवाना, एवं प्रति वर्ष कन्या शिक्षा सम्मान समारोह में सा सम्मान अहम भागीदारी निभाना ।*

✓*4. सभी प्रकार की विद्याओं में, नृत्य, संगीत , गायन, वादन, योग सौंदर्य, खेल, अन्य क्षेत्रों में दान सहायता योजना से जोड़कर लाभ दिलवाना ।*

✓*5. एक शिक्षक को (गुरु वंदन) समर्पित सम्मान जो घर, परिवार, समाज, राज्य, देश में अपना नाम ओर प्रतिष्ठा क़ायम कर अपने आप को गौरवान्वित महसूस करावे, कि आपने सभी शिक्षा/किसी एक क्षेत्र में निपुणता को जन्म दिया है, इस ऐवज में राष्ट्रीय शिक्षक गौरव सम्मान  मिला।*

✓*6. परिवारिक, सद्भावना मानसिक तनाव, से स्वास्थ्य लाभ, अवेयरनेस कैंप, रेकी चिकित्सकीय उपचार, स्पेशल बच्चों को शिक्षा देना, किसी असहाय को राजगारोपरक बनाना, समाज में प्रतिष्ठित कर नाम दिलवाना।*

✓*7. कार्यालय, स्कूल, कॉलेज, सरकारी/गैर सरकारी अन्य संस्थानों पर पोश ट्रेनर द्वारा सेक्सुअल हैरेसमेंट पर कार्यशालाओं द्वारा जनजागृति  कर  लाभ दिलवाना ।*

✓*8. महिलाओं एवं बालिकाओं को स्वावलंबी और आत्मनिर्भर बनाने हेतु  हुनरमंद महिलाओं का चयन करके उनको सरकार की योजनाओं का लाभ दिलवाने में सहायता...और प्रत्येक जिले में संस्था सहयोगियों द्वारा या  भामाशाहों की सहायता से सिलाई सेंटर, कढ़ाई बुनाई या कोई अन्य रोजगार सम्बन्धी सेंटरों का संचालन करने के लिए हुनरमंद महिलाओं का चयन करके उनको रोजगार स्थापित करने के लिए सरकारी सहायता या अनुदान दिलाने में  सहयोग किया हो* 

✓*9. आप अपनी अंतरात्मा की आवाज बनकर एक गुरु की पराकाष्ठा को समझते हुए स्वयं को रचनाकार मानते हुए, अपनी जानकारी द्वारा समाज सेवा में भामाशाह , संस्था, दानी, त्याग,समर्पण परोपकार,उदार भावना रखते हुए, आमजन, महिला शक्तियों एवं समाज बाल विकास को समर्पित कार्य किया है।

तो आप अपनी तरफ से छोटा सा सहयोग  दान कर इस पुण्य प्रतिष्ठा रूपी महायज्ञ में शामिल होने का जज्बा, हौसला बढ़ाने का श्रम करें।*


✓*10. इस अवसर पर समाज की विभिन्न क्षेत्रों में मानव जीवन की उत्कृष्टता धारण किए हुए, शिक्षक/शिक्षिकाएं सफ़ल समाज सेवक / सेविकाएं, हमारे प्रेरणा शक्ति बनकर अपना आवेदन कर प्रतिष्ठा प्राप्त " राष्ट्रीय शिक्षक गौरव सम्मान  " (गुरु वंदन) प्राप्त कर सकते हैं।*


✓*11. ऐसे समाज सेवी,संस्थाओं में हितकारी व्यक्ति जो समाज हितों में कार्य करते हैं, उन्हें भी  डब्ल्यूपीएसएफ  अवॉर्ड से सम्मानित कर प्रतिष्ठा प्रदान करेगी।*

**12. संस्था को किसी भी प्रकार से कार्यक्रम में फेरबदल करने का पूर्ण अधिकार है , नियम शर्ते लागू हैं! आवेदन करने की अंतिम तारीख 25/09/ सितंबर 2025 है।*

Comments

Popular posts from this blog

जुलाई 2025 से लेकर नवंबर 2025 तक एस्ट्रोलॉजर दिलीप नाहटा द्वारा लिखी गई भविष्यवाणीयां

जानिए छिपकली से जुड़े शगुन-अपशगुन को

जानिए नहाने के साबुन का किस्मत कनेक्शन--पंडित दयानंद शास्त्री