राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस 23 सितम्बर को धूमधाम से मनाया इस अवसर पर आयुर्वेद प्रतिभाएं हुई सम्मानित
राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस 23 सितम्बर को धूमधाम से मनाया
इस अवसर पर आयुर्वेद प्रतिभाएं हुई सम्मानित
जयपुर । दशम राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर (आरआईसी) में आज (23 सितंबर) प्रातः 11-15 बजे मनाया गया । इस अवसर पर राजस्थान राज्य में आयुर्वेद चिकित्सा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले चिकित्सकों भामाशाह एवं कर्मचारियों को सम्मानित किया गया । यह जानकारी आयुष भवन जयपुर के अतिरिक्त निदेशक आयुर्वेद डा बत्ती लाल मीणा द्वारा दी गई है।
इसमें मुख्यातिथि शासन सचिव सुबीर कुमार सिंह आईएएस ने आयुर्वेद को जीवन में अपनाने की बात कही और कहा कि हमें पानी भी क्षारीय बना कर पीना चाहिए ताकि बीमारी न हो सके। विशिष्ठ अतिथि इन्द्र जीत सिंह शासन उप सचिव आयुष,रजिस्ट्रार कृषि विश्वविद्यालय सावन कुमार चायल थे।मुख्य वक्ता के रुप में प्रो डा श्री कृष्ण खाण्डल ने बताया की आयुर्वेद औषधियों की खान है यह एक कला है अभी आयुर्वेद का अमृत काल चल रहा है इसको जन जन तक पहुंचाना है एवं प्रो डॉ कमलेश कुमार शर्मा विद्यार्थी ने बताया कि आयुर्वेद ने कोरोना को मात दी है । आज भारत आयुर्वेद को अपना कर स्वस्थ हो रहा है।
हर देश का नागरिक आयुर्वेद को अपनाना चाहता है । इस कार्यक्रम में आयुर्वेद विभाग के निदेशक डा आनंद कुमार शर्मा ने सरकार की योजनाओं को त्वरित गति से जन जन तक पहुंचाने का संकल्प दोहराया एवं अतिरिक्त निदेशक श्रीमती मेघना चौधरी ,जयपुर आयुर्वेद विभाग के अतिरिक्त निदेशक डा बत्ती लाल बैरवा ,उप निदेशक डा पप्पू लाल मीणा बी जोन,उप निदेशक डा सत्य नारायण शर्मा ए जॉन सहायक औषधि नियंत्रक डॉ समय सिंह मीणा एवं मीडिया प्रभारी जयपुर ए जॉन डॉ.लक्ष्मण सैनी डॉ पीयूष त्रिवेदी तथा आयुर्वेद के विद्वान चिकित्सक उपस्थित रहे।




Comments