24 सितंबर को शहीद स्मारक जयपुर पर धरना,

         24 सितंबर को शहीद स्मारक जयपुर पर धरना

 


कर्मचारी महासंघ (एकीकृत) की विभिन्न विभागों में हुई गेट मीटिंग में मिला कर्मचारियों का भारी समर्थन


जयपुर । राज्य सरकार द्वारा बजट घोषणा 2025 में कर्मचारियों की लंबित घोषणाओ एवं महासंघ के मांग पत्र को लेकर  24 सितंबर को शहीद स्मारक, जयपुर  पर अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ (एकीकृत) द्वारा दिए जा रहे धरना-प्रदर्शन को लेकर  महासंघ एकीकृत के पदाधिकारीयों ने शुक्रवार को वन विभाग, पशुपालन विभाग, भूजल विभाग, पेंशन विभाग, डीपीआर सचिवालय, सामाजिक न्याय विभाग, कॉलेज शिक्षा, कर विभाग, एसएमएस मेडिकल कॉलेज, में राज्य सरकार द्वारा लंबित बजट घोषणा तथा महासंघ के मांगपत्र को लेकर राज्य सरकार द्वारा कार्यवाही नहीं होने पर गेट मीटिंग का आयोजन किया गया।  


महासंघ के जिला अध्यक्ष छोटे लाल मीणा ने बताया कि प्लेसमेंट एजेंसी/ ठेका कर्मी, मंत्रालय कर्मचारी, जेल कर्मी, प्रबोधक सहित विभिन्न लंबित बजट घोषणाओं तथा संघ के मांग पत्र को लेकर कई बार सरकार को ज्ञापन आदि के माध्यम से चेताया गया है परंतु अभी तक क्रियान्विती नहीं होने के कारण कर्मचारियों में आक्रोश है एवं मजबूरन  24 सितंबर को शहीद स्मारक पर धरना दिया जाएगा।


     कर्मचारी नेता गजेंद्र सिंह राठौड़, देवेंद्र सिंह नरूका, ओमप्रकाश चौधरी, प्रभु सिंह रावत, अजयवीर सिंह, नरपत सिंह,नाथू सिंह गुर्जर, प्रकाश चंद यादव, फतेह बहादुर, संजय गोयल, राहुल यादव, जी एस पाठक, प्रेम बेरवा, गिरिराज सोनी, शशि शर्मा आदि पदाधिकारियों ने विभिन्न विभागों में सम्पर्क किया।

Comments

Popular posts from this blog

जुलाई 2025 से लेकर नवंबर 2025 तक एस्ट्रोलॉजर दिलीप नाहटा द्वारा लिखी गई भविष्यवाणीयां

जानिए छिपकली से जुड़े शगुन-अपशगुन को

जानिए नहाने के साबुन का किस्मत कनेक्शन--पंडित दयानंद शास्त्री