वाहन चालक एवं तकनीकी कर्मचारी संघ ने जिला कलेक्टर को दिया ज्ञापन

 वाहन चालक एवं तकनीकी कर्मचारी संघ ने जिला कलेक्टर  को दिया ज्ञापन 



मुख्यमंत्री  द्वारा वाहन चालकों की कर्तव्य निष्ठा और गोपनीयता को लेकर संदेहास्पद टिप्पणी मामला



जयपुर । अखिल राजस्थान राज्य वाहन चालक एवं तकनीकी कर्मचारी संघ जयपुर ने मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार जयपुर को वाहन चालकों की कर्तव्य निष्ठा एवं गोपनीयता पर संदेह जताने के संबंध में जिला कलेक्टर जयपुर को ज्ञापन दिया गया ।

संगठन के जिलाध्यक्ष विजय सिंह ने बताया कि मीडिया एवं समाचार पत्रों आदि के माध्यम से ज्ञात हुआ है की  मुख्यमंत्री  द्वारा वाहन चालकों की कर्तव्य निष्ठा और गोपनीयता को लेकर संदेहास्पद टिप्पणी की गई है जिससे प्रदेश के समस्त वाहन चालक आहत है। साथ ही संघठन द्वारा अवगत कराया गया की वाहन चालक एक अल्प वेतन भोगी कर्मचारी है जिसे अन्य संवर्गों की तुलना में सबसे कम लाभ दिए गए है उसे ना ही पदोन्नति, हार्ड ड्यूटी एलाउंस तथा ओवरटाइम जैसे लाभ दिए गए हैं। जबकि एक वाहन चालक की ड्यूटी अत्यधिक लंबी रहती है तथा उसे अधिकारीगण एवं मंत्रीगण के साथ राजकीय दौरे पर कई दिन तक घर से दूर भी रहना पड़ता है। वाहन चालक सदैव अपने अधिकारी एवं मंत्रीगण के साथ पूरी कर्तव्यनिष्ठा के साथ दिन रात अपनी ड्यूटी करते हैं। 


एक राजकीय वाहन चालक गोपनीयता का पूर्णतः पालन करता है, इसीलिए संघ द्वारा बार-बार रिक्त पदों पर सरकारी वाहन चालकों की भर्तियों की मांग उठाई जाती रही है।ज्ञापन मे बताया कि आप प्रदेश के मुखिया होने के नाते आपके द्वारा वाहन चालको (सारथियो) की निष्ठा पर इस प्रकार संदेह जताने पर हमारी विभागों में साथी संवर्गों के समक्ष भी छवि धूमिल होती है,जबकि मंत्रीगण एवं विधायकगण के साथ तो उनके अंगरक्षक, निजी सचिव तथा कार्यकर्ता भी रहते हैं , लेकिन केवल वाहन चालक पर इस प्रकार की टिप्पणी से प्रदेश के पूरे वाहन चालक संवर्ग मे अत्यधिक निराशा का भाव है।अतः निवेदन किया की वाहन चालकों को भी अन्य संवर्गों की भांति पदोन्नति में समानता से आर्थिक लाभ के अवसर उपलब्ध कराने के साथ ही हार्ड ड्यूटी एलाउंस एवं मेश भत्ता सहित विभिन्न वाजिब मांगों का निराकरण कराने के साथ ही इस प्रकार वाहन चालक संवर्ग का मनोबल कम करने वाली बातो का दुष्प्रचार ना हो ऐसा निर्देशन आपके सानिध्य में किया जाए।

ज्ञापन देने मे वाहन चालक संघटन के अजयवीर सिंह प्रदेशअध्यक्ष, जिला अध्यक्ष विजय सिंह, जिला मंत्री अशोक कुमार, पांचू राम अध्यक्ष जलदाय विभाग, जय सिंह अध्यक्ष पशुपालन विभाग, रामजी लाल अध्यक्ष जिलापूल, एवं सभी विभागों के पदाधिकारी वाहन चालक राजेंद्र बर्रा, सुरेंद्र सिंह, हंसराज,महावीर सिंह,राजू,वीरेंद्र,श्याम लाल, सी.पी.शर्मा,राम लाल,महेंद्र,जितेंद्र,कमलेश वर्मा,बंशीधर,हरि प्रसाद,मनोज, रतन,जितेंद्र फौजी,रूप सिंह, अजीत सिंह,सुनील,महेंद्र गुर्जर,छोटू राम,कुलदीप एवं अन्य सभी वाहनचालक उपस्थित रहे ।

Comments

Popular posts from this blog

जुलाई 2025 से लेकर नवंबर 2025 तक एस्ट्रोलॉजर दिलीप नाहटा द्वारा लिखी गई भविष्यवाणीयां

जानिए छिपकली से जुड़े शगुन-अपशगुन को

जानिए नहाने के साबुन का किस्मत कनेक्शन--पंडित दयानंद शास्त्री