सरकार को बताएंगे पत्रकारों की समस्याएं
सरकार को बताएंगे पत्रकारों की समस्याएं
तेज करेंगे संघर्ष- सन्नी आत्रेय
पीपीआई की बैठक में लिए संकल्प, नए सदस्य जोड़े
जयपुर । पीरियोडिकल प्रेस ऑफ़ इंडिया (पीपीआई) राजस्थान के पत्रकारों की जायज मांगों के लिए संघर्ष और तेज करेगी। प्रदेश अध्यक्ष सन्नी आत्रेय की अध्यक्षता में रविवार को यहां अजमेर रोड स्थित सिटी कार्यालय में हुई बैठक में पत्रकार हित में संगठन की गतिविधियां बढ़ाने और संघर्ष तेज करने का निर्णय किया गया। बैठक में नए सदस्यों को पीपीआई की सदस्यता प्रदान की गई। साथ ही नए सदस्यों को संगठन के संकल्पों की शपथ भी दिलाई गई।
प्रदेश अध्यक्ष सन्नी आत्रेय ने कहा कि पत्रकार सुरक्षा कानून हमारी मुख्य मांग है। इसके अलावा पत्रकारों के लिए कोई आर्थिक नीति बने, जिससे उनको संबल मिले, लघु मझौले समाचार पत्रों को रोस्टर प्रणाली के तहत रेगुलर हर महीने विज्ञापन मिले।
पत्रकार पत्रकार है और एक इंसान भी है, अगर कवरेज के दौरान कोई दुर्घटना होती है या स्वास्थ्य संबंधी कोई भी परेशानी होती है तो उसे संबल मिलना जरूरी है। उसकी मेडिकल डायरी बनाई जानी चाहिए और आरजेएस स्कीम में उनको शामिल किया जाना चाहिए। केवल अधिस्वीकृत पत्रकारों के लिए यह योजना नाकाफी है, क्योंकि स्वास्थ्य संबंधी कठिनाइयां पूछ कर नहीं आती कि पत्रकार अधिस्वीकृत है या नॉन अधिस्वीकृत।
जिले और संभाग में राजस्थान की रोडवेज में सभी पत्रकारों को आवागमन की निशुल्क सुविधा मिले। महासचिव नरेश गुप्ता और उपाध्यक्ष लक्ष्मीकांत पारीक ने कहा कि समय रहते पत्रकारों की जायज मांगों को नहीं माना गया तो हम एक बार फिर सड़कों पर उतरेंगे और आंदोलन की राह पकड़ेंगे ।
पीपीआई की राजस्थानी इकाई की विस्तार योजना निरंतर जारी रहेगी। आज जिन्होंने पीपीआई की सदस्यता ली है, उनमें नईमुद्दीन खान फर्स्ट इंडिया न्यूज़, महावीर सिंह मरुधर न्यूज़, श्याम सुंदर माथुर, दैनिक चक्रव्यूह, बलदेव शर्मा दैनिक न्यूज़ ज्योति, भंवर बाई कंवर, न्यू इंडिया खबर, मोहम्मद माईलद्दीन और अब्दुल अलीम qp न्यूज आदि उपस्थित थे। प्रदेश पदाधिकारियों ने सभी सदस्यों के उज्जवल भविष्य की कामना की।




Comments