योगेश सिंह राठौड़,मानसिंह शेखावत सम्मानित

       योगेश सिंह राठौड़,मानसिंह शेखावत सम्मानित



जयपुर ।  योगेश सिंह राठौड़ को अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी  जयपुर के पद पर स्थापित होने एवं मानसिंह शेखावत को राजस्थान सहायक कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष पद पर नियुक्त होने के उपलक्ष्य में सम्मान समारोह आयोजित किया गया। रविवार को अन्नपूर्णा टेंट हाउस पर  योगेश सिंह  राठौड़  ठिकाना भदुण को अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी  जयपुर के पद पर स्थापित होने व  मान सिंह  शेखावत ठिकाना जुराठड़ा को राजस्थान सहायक कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष पद पर नियुक्त होने पर समाजसेवी हरि सिंह राठौड़ पार्षद रणवीर सिंह राजावत ने पुष्प माला एवं साफा पहनाकर कर सम्मानित किया। नानक राम थावानी ने राम दरबार एवं राधा कृष्ण की फोटो भेंट कर  बधाई दी।

इस अवसर मां अन्नपूर्णा टेंट हाउस पर आयोजित सम्मान समारोह में सम्माननीय भगवान सिंह राठौड़ ,भंवर सिंह राठौड़, बलदेव सिंह शेखावत, पार्षद रणवीर सिंह राजावत, नरपत सिंह राठौड़, राजेंद्र सिंह राठौड़, इंदर कुमार थावानी, मूल सिंह शेखावत, भगवान सिंह तंवर, मदन सिंह राठौड़, मदन सिंह भाटी, भवानी सिंह राठौड़, सूरज सैनी , महावीर प्रसाद सेन , अशोक बैरवा, रामस्वरूप बैरवा ,नरेश कुमार  मेघवाल , राकेश कुमार प्रजापत , राम सिंह शेखावत, नागेन्द्र सिंह शेखावत, नरेश शर्मा , राजेंद्र सिंह राठौड़ मास्टर तनिष्क थावानी सहित श्रेत्रवासियों ने हर्षोल्लास के साथ हार्दिक बधाई शुभकामनाए देते हुए दीर्घायु की कामना की । समापन पर हरि सिंह राठौड़ ने समस्त  सनातनी बंधुओं का आभार व्यक्त कर धन्यवाद ज्ञापित किया।


Comments

Popular posts from this blog

जुलाई 2025 से लेकर नवंबर 2025 तक एस्ट्रोलॉजर दिलीप नाहटा द्वारा लिखी गई भविष्यवाणीयां

जानिए छिपकली से जुड़े शगुन-अपशगुन को

जानिए नहाने के साबुन का किस्मत कनेक्शन--पंडित दयानंद शास्त्री