शिक्षक संघ अरस्तु ने बच्चो कों बाँटी अभ्यास पुस्तिकाए
शिक्षक संघ अरस्तु ने बच्चो कों बाँटी अभ्यास पुस्तिकाए
छात्रहित मे शिक्षकों का अभियान, अब तक एक लाख रुपए की कॉपिया वितरित की
जयपुर । अखिल राजस्थान विद्यालय शिक्षक संघ (अरस्तु)द्वारा चलाये जा रहे नि:शुल्क अभ्यास पुस्तिका वितरण अभियान की कड़ी में आज शहीद अशोक कुमार यादव महात्मा गाँधी रा उ मा वि गोपालपुरा देवरी, जयपुर में कक्षा 9 से 12 के विद्यार्थियों को शिक्षक संघ अरस्तु के प्रदेशाध्यक्ष श्री रामकृष्ण अग्रवाल , वरिष्ठ पदाधिकारी श्रीलाल मीना, अशोक शर्मा, रामावतार बसवाल, रमेश चन्द्र गुर्जर, विद्यालय के प्राचार्य श्री अनुराग शर्मा एवं स्टाफ सदस्यों की उपस्थिति में करीब 200 बच्चो कों निशुल्क अभ्यास पुस्तिकाओं का वितरण किया गया।
संघ के प्रदेश प्रवक्ता देवकरण गुर्जर ने बताया की संगठन की ओर से विद्यालयों मे हर वर्ष कभी पंखे, कभी कुर्सीयां,कभी बेंचो का वितरण किया जाता रहा है। इस वर्ष करीब एक लाख रूपये की उत्तर पुस्तिकाओं का वितरण किया जा चुका है।


Comments