धूप - छांव फ़ाउन्डेशन ने मजदूरों के लिए रखी भोजन प्रसादी
धूप - छांव फ़ाउन्डेशन ने मजदूरों के लिए रखी भोजन प्रसादी
जयपुर । धूप छांव फ़ाउन्डेशन द्वारा वैशाली नगर, मजदूर चौखटी पर मजदूरों के लिए भोजन प्रसादी सेवा रखी गई। फाउंडेशन द्वारा समय-समय पर अन्य सेवा कार्यों के साथ- साथ सुविधा अनुसार जरूरतमंद वर्ग के लिए भोजन सेवा भी उपलब्ध करवाई जाती है।
इस बार भोजन में खीर..पूडी,सब्जी और नमकीन की सेवा के साथ लगभग 215 लोगों ने भोजन ग्रहण किया । कार्यक्रम फाउंडेशन के संरक्षक देवकी नंदन गुप्ता के नेतृत्व में संपन्न हुआ।
फाउंडेशन की अध्यक्षा मीरा अग्रवाल ने बताया कि कभी भामाशाहों के सहयोग से तो कभी धूप छांव टीम के आपसी सहयोग से यह सेवा संपूर्ण की जाती है। आने वाले समय में भी हम सेवाभावी लोगों के सहयोग से अपने सभी सेवा कार्यों को गति प्रदान करते रहेंगे।
फाउंडेशन की अध्यक्षा श्रीमती मीरा अग्रवाल सहित संजय गर्ग, सत्यभामा गुप्ता,रिंकू गुप्ता, सोनल गुप्ता, विकास गुप्ता, विजय गुप्ता, भूमिका अग्रवाल ने कार्यक्रम में सक्रिय भूमिका निभाई।



Comments