अरव भारद्वाज करेंगे दिल्ली से स्टैच्यू ऑफ यूनिटी तक 1250 किमी साइकिल यात्रा
अरव भारद्वाज करेंगे दिल्ली से स्टैच्यू ऑफ यूनिटी तक 1250 किमी साइकिल यात्रा
लौह पुरुष पटेल की 150वीं जयंती पर 13 वर्षीय बालक का अनोखा अभियान
राष्ट्रीय बाल पुरस्कार विजेता अरव भारद्वाज सरदार पटेल को समर्पित करेंगें यात्रा
जयपुर / नई दिल्ली। प्रधान मंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार -2025 से सम्मानित मास्टर अरव भारद्वाज द्वारा सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती पर नई दिल्ली से स्टैच्यू ऑफ यूनिटी तक साइकिल यात्रा प्रधान मंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार 2025 (खेल श्रेणी) से सम्मानित मास्टर अरव भारद्वाज (आयु 13 वर्ष) आधुनिक भारत के निर्माता और एकता के शिल्पी लौह पुरुष भारत रत्न सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में नई दिल्ली से स्टैच्यू ऑफ यूनिटी (गुजरात) तक लगभग 1250 किलोमीटर की साइकिल यात्रा पर निकल रहे हैं।
यह यात्रा 19 अक्टूबर (रविवार) को नई दिल्ली से प्रारंभ होगी और 30 अक्टूबर को स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पर सम्पन्न होगी। इसके पश्चात 31 अक्टूबर को मास्टर अरव वहाँ पहुँचकर सरदार पटेल जी को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे।
अरव भारद्वाज के बारे में
• मास्टर अरव भारद्वाज का जन्म मुंबई में हुआ और वर्तमान में वे पश्चिम विहार, नई दिल्ली के निवासी हैं।
• वे हेरिटेज स्कूल, रोहिणी के छात्र हैं तथा मूल रूप से जिला रोहतक (हरियाणा) से संबंध रखते हैं।
• 26 दिसम्बर 2024 को उन्हें राष्ट्रपति द्वारा प्रधान मंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार 2025 (खेल श्रेणी) प्रदान किया गया।
पूर्व उल्लेखनीय यात्राएँ
• वर्ष 2024 – 1251 किमी साइकिल यात्रा : कारगिल युद्ध स्मारक (लद्दाख) से राष्ट्रीय युद्ध स्मारक (नई दिल्ली) तक, कारगिल विजय की रजत जयंती पर।
• वर्ष 2022 – 2612 किमी साइकिल यात्रा : आई.एन.ए. स्मारक मोइरांग (मणिपुर) से राष्ट्रीय युद्ध स्मारक (नई दिल्ली) तक, नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती एवं आज़ादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में।
इस बार की यात्रा का मार्ग
नई दिल्ली → गुरुग्राम → मानेसर → धारूहेड़ा → शाहजहाँपुर → कोटपूतली → शाहपुरा → जयपुर → अजमेर → उदयपुर → हिम्मतनगर → अहमदाबाद → नाडियाड → करमसद → बड़ौदा → स्टैच्यू ऑफ यूनिटी
यह यात्रा राष्ट्र की एकता और अखंडता के प्रतीक सरदार वल्लभ भाई पटेल जी को सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित करने का प्रयास है।
Comments