नारी शक्ति वंदन सम्मान समारोह- 2025

              नारी शक्ति वंदन सम्मान समारोह- 2025 

       

         डब्ल्यूपीएसएफ करेगी 21 दिसंबर को आयोजित 



जयपुर । अंतरराष्ट्रीय प्रतिनिधित्व प्राप्त महिला एवं बाल विकास को समर्पित संस्थान " वूमेन पॉवर सोशलिटी फाउण्डेशन इंडिया "  की राष्ट्रीय अध्यक्ष राजकन्या , के निर्देशानुसार एवं सचिव उमा सोनी, उपाध्यक्ष राजरानी, संयोजक सन्तोष कुमार, एवं अंतरराष्ट्रीय विधिक सलाहकार परिषद के अध्यक्ष रजत बैजल एडवोकेट सुप्रीम कोर्ट ऑफ इंडिया की अनुशंसा से डॉ. माधुरी शर्मा प्रदेश अध्यक्ष, संयोजिका प्रीति रानी (कन्या जन्म गौरव स्वाभिमान सम्मान), डॉ. राजबाला चौधरी प्रदेश अध्यक्ष (कन्या शिक्षा सहायता) , डॉ . निशा शर्मा, प्रदेश अध्यक्ष उत्तर प्रदेश (नारी शक्ति वंदन सम्मान समारोह),सलाहकार एड. सुदेश शर्मा, अरुण गोयल ,जयपुर के सलाह प्रबंधन समिति द्वारा डॉ. प्रतिष्ठा ठाकुर राष्ट्रीय अध्यक्ष कल्चरल विंग के सान्निध्य से मुख्य आतिथ्य के बीच प्रातः 10 बजे से अपराह्न 3 बजे तक," जयपुर में " नारी शक्ति वंदन सम्मान समारोह " कार्यक्रम रखा गया है।


" वूमेन पॉवर सोशलिटी फाउण्डेशन इंडिया, राजस्थान जयपुर " के द्वारा इस गौरवमयी सम्मान समारोह द्वारा , मानवता रुपी महायज्ञ में समाज की महान विभूति विश्वसंरचनाकृति " नारी शक्तियों  का विभिन्न क्षेत्रों में विशेष अनुभव, योगदान, समय समय पर सहयोग जो ख़ास तौर पर समाज हित में महिलाओ, बच्चों के शिक्षा , संरक्षण , अधिकार , रोजगार, चिकित्सा, गायन, नृत्य, समाज सेवा आदी के क्षेत्र में आवाज़/पहचान बनकर हर क्षेत्र में ,जैसे संस्था, ऑर्गेनाइजेशन,इंस्टीट्यूशन लेखन, गायन ,पर्यावरण रचनात्मक ,कलात्मक, शिक्षा,चिकित्सा,मिडिया ,मनोरंजन ,खेल कूद , योग, स्टार्टअप प्रौद्योगिकी आदि किसी भी क्षेत्र में पहचान रूप में कार्य शैली रही है , समाज सेवी रहे हैं , मानव जीवन की उत्कृष्टता की अग्रिम पंक्ति में " वूमेन पावर सोशलिटी फाउण्डेशन इंडिया " आपको मानव जीवन की उत्कृष्टता का पुरुस्कार देकर सम्मानित करने का संकल्प लेती है " विश्व संरचनाकृति  " नारी शक्ति  वंदन सम्मान समारोह " का आयोजन करते हुए 101  महान नारी शक्तियों को सम्मानित किया जाएगा एवं 20 सामाजिक हस्तियों को भी " समाज का गौरव " सम्मान देने का निर्णय लिया गया,जिसकी नामांकन की अंतिम तिथि 15 नवंबर  रखी गई है ।


 घर परिवार समाज क्षेत्र, राज्य , देश में नारी शक्ती के शिक्षा,संरक्षण, अधिकार सर्वोपरि है , की भावना को ध्यान में रखते हुऐ,  " दान करने से दया, दया करने से धर्म , धर्म करने से कर्म, और कर्म करने से भाग्य बनता है , कि मानवीय भावना गुणों द्वारा " नारी शक्ति वंदन सम्मान " में महिला एवं बाल विकास को समर्पित संस्था  " अंतरराष्ट्रीय प्रतिनिधित्व प्राप्त वूमेन पावर सोसायटी इंडिया " राजस्थान के सम्मान समारोह में सभी समाज के मानव जीवन की उत्कृष्टता रखने वाली नारी शक्ति , पुरुष शक्ति युवक,युवतियां,  भाग ले सकते हैं । आपका सदस्यता के रूप में सहयोग आवश्यक है , सहयोग ग़रीब, जरूरत मंद, असहाय सामाजिक लोगों के हितों में संस्था द्वारा महिलाओं , बच्चो के हितों में काम आकर आपको मानव मात्र पुण्य प्राप्ति के मार्ग प्रशस्त करता है । कार्यक्रम में मुख्य आतिथ्य /सहयोग  राजनेता, ब्यूरोक्रेट्स ,समाज सेवी, फिल्मी हस्तियां, उद्योग पति, संत, कॉरपोरेट , कानून, पत्रकारिता क्षेत्र के महानुभावों का गौरव शाली सहयोग एवं उपस्थिति प्राप्त होगी । इस अवसर पर दान , सहयोग कर पुण्य प्राप्त करें सम्मान समारोह में  आपकी मानव जीवन की उत्कृष्टता को देखते हुए हमेशा  वूमेन पावर सोसायटी राजस्थान "आपकी गौरवमई उपस्थिति में सदैव स्वागत, अभिनन्दन करेगी ।

Comments

Popular posts from this blog

जुलाई 2025 से लेकर नवंबर 2025 तक एस्ट्रोलॉजर दिलीप नाहटा द्वारा लिखी गई भविष्यवाणीयां

जानिए छिपकली से जुड़े शगुन-अपशगुन को

जानिए नहाने के साबुन का किस्मत कनेक्शन--पंडित दयानंद शास्त्री