श्री विश्वकर्मा जी का 50 वाँ महान सालाना उत्सव मनाया
श्री विश्वकर्मा जी का 50 वाँ महान सालाना उत्सव मनाया
जयपुर, 22 अक्टूबर । श्री विश्वकर्मा सिंह सोसायटी की और से श्री विश्वकर्मा जी का 50 वाँ महान सालाना उत्सव मनाया गया।
श्री विश्वकर्मा सिंह सोसायटी के प्रधान सत्येंद्र सिंह ने बताया की आज 22 अक्टूबर को ऑटोमोबाइल नगर में 50 वाँ महान सालाना उत्सव मनाया गया। आज सुबह श्री अखंड पाथ साहिब के समाप्ति के बाद कीर्तन दरबार सजाया गया, जिसमें जयपुर के जवाहर नगर, गोनेर रोड और मालवीय नगर गुरुद्वारों के रागी जत्थो द्वारा शबद कीर्तन से संगत को निहाल किया गया।
कीर्तन दीवान की समाप्ति के बाद सरबत के भले के लिए अरदास की गई। कीर्तन दीवान में काफी लोगों ने गुरु के आगे माथा टेका। समाप्ति उपरांत अटूट लंगर वरताया गया।



Comments