" राष्ट्रीय शिक्षक गौरव सम्मान समारोह " में देश की 51 विभूतियों सम्मानित

 " राष्ट्रीय शिक्षक गौरव सम्मान  समारोह " में देश की 51 विभूतियां सम्मानित 



वूमेन पॉवर सोशलिटी फाउण्डेशन इंडिया  ने किया कार्यक्रम आयोजित 



जयपुर । अंतर्राष्ट्रीय प्रतिनिधित्व प्राप्त महिला एवं बाल विकास को समर्पित संस्थान वूमेन पॉवर सोशलिटी फाउण्डेशन इंडिया द्वारा   सफलतम आयोजन " राष्ट्रीय शिक्षक गौरव सम्मान "(गुरु वंदन) कार्यक्रम आयोजित किया गया । जो कि दो अक्टूबर को जयपुर के होटल अक्ष इन में सम्पन्न हुआ। 

जिसके मुख्य अतिथि टीकम चन्द बोहरा आईएएस, मैनेजिंग डायरेक्टर राजफ़ेड,  राजस्थान सरकार, अतिविशिष्ट अतिथि संस्था की राष्ट्रीय अध्यक्ष सुश्री राजकन्या, उपाध्यक्ष राजरानी, संयोजक सन्तोष कुमार, डब्लू. पी. एस. एफ. कल्चरल विंग की राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ.प्रतिष्ठा ठाकुर,पूर्णिमा पाठक प्रशासनिक अधिकारी रेल विभाग  , अजमेर एवं विशिष्ट अतिथि समर्पण संस्था जयपुर के संस्थापक अध्यक्ष आर्किटेक्ट डॉ. दौलत राम माल्या, राजीव कुमार मित्तल, रिटायर्ड.आई आर एस , कस्टम, राजीव जैन, सीनियर विकास अधिकारी एलआईसी, पंकज जैन, फीडिंग हैंड्स, अरुण गोयल, ओर विशेष आमंत्रित अतिथि डॉ. चेतन ठठेरा, वरिष्ठ पत्रकार , डॉ. राकेश वशिष्ठ वरिष्ठ पत्रकार, सुरेश गुर्जर निदेशक होटल अक्ष इन टोंक रोड जयपुर एवं आमंत्रित अतिथि डॉ. निशा शर्मा प्रदेश अध्यक्ष, नारी शक्ति वंदन सम्मान उत्तर प्रदेश, डॉ. माधुरी शर्मा, प्रदेश अध्यक्ष कन्या जन्म गौरव स्वाभिमान, प्रदेश संयोजिका प्रीति रानी, राजबाला चौधरी प्रदेश अध्यक्ष कन्या शिक्षा सहायता  डब्ल्यूपीएसएफ परिवार उपस्थित रहा। 


इस अवसर पर देशभर  से पधारे, सभी विद्याओं से  चयनित 51 गुरूजनो को  सम्मान में, दुपट्टा, साफ़ा पहना कर शिक्षक सम्मान  मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया । साथ ही 11 समाज सेवी संस्था प्रतिनिधियों को भी विधि पूर्वक सम्मानित किया गया। जिसमें विशेष सहयोग 15 वर्षीय छात्र भुवनेश बादशाह का डिजिटल प्रोत्साहन रहा।कार्यक्रम में रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुति छात्रा साक्षी मीरवाल द्वारा प्रस्तुत कर सभी का आकर्षण का केंद्र रही। कार्यक्रम संचालक डॉ. नम्रता बढ़ेसरा के नेतृत्व में संस्था गतिविधियों की जानकारी  दी गई। संस्था के राष्ट्रीय संयोजक सन्तोष कुमार ने  बताया कि आने वाले दिसंबर माह में हर वर्ष की भांति " नारी शक्ति वंदन सम्मान समारोह- 2025 का शानदार आयोजन किया जाएगा।

Comments

Popular posts from this blog

जुलाई 2025 से लेकर नवंबर 2025 तक एस्ट्रोलॉजर दिलीप नाहटा द्वारा लिखी गई भविष्यवाणीयां

जानिए छिपकली से जुड़े शगुन-अपशगुन को

जानिए नहाने के साबुन का किस्मत कनेक्शन--पंडित दयानंद शास्त्री