"वूमेन पॉवर सोशलिटी फाऊंडेशन इंडिया " ने राजस्थान सहित अन्य प्रदेशों में की नियुक्तियां
"वूमेन पॉवर सोशलिटी फाऊंडेशन इंडिया " ने राजस्थान सहित अन्य प्रदेशों में की नियुक्तियां
जयपुर । महिला एवं बाल विकास को समर्पित सामाजिक कार्यों एवं महिला सशक्तिकरण मे अग्रणी संस्था " वूमेन पॉवर सोशलिटी फाऊंडेशन इंडिया " ने " राष्ट्रीय शिक्षक गौरव सम्मान समारोह के अवसर पर नियुक्तियां की । महिला जनजागृति ,सशक्तिकरण, शिक्षा, संरक्षण, समाज सेवा को बढ़ावा देते हुए नियुक्तियों में विस्तार किया है।
जिनमें सर्व प्रथम डॉ. निशा शर्मा को (नारी शक्ति वंदन सम्मान) प्रदेश अध्यक्ष, (उत्तर प्रदेश) ,श्री मति राजबाला चौधरी को प्रदेश अध्यक्ष राजस्थान (कन्या शिक्षा सहायता) एवं अरुण गोयल को जिला सलाहकार जयपुर के पद पर नियुक्त किया गया है । राष्ट्रीय अध्यक्ष राजकन्या , सचिव उमा सोनी के निर्देशानुसार,राष्ट्रीय संयोजक सन्तोष कुमार , उपाध्यक्ष राजरानी, सलाहकार एड.सुदेश शर्मा की अनुशंसा से सभी नियुक्तियों के आदेश जारी किए गए हैं । " वूमेन पॉवर सोशलिटी फाऊंडेशन " सभी नव नियुक्त पदाधिकारीयों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए, संगठन को आगे बढ़ाने,मजबूत करने , समाज हित में मानव जीवन की उत्कृष्टता एवं मानवता सरोकार की भावना को आमजन में जनजागृति की अग्रिम कामना करती है।
Comments