अंतरराष्ट्रीय प्रतिनिधित्व प्राप्त "वूमेन पॉवर सोशलिटी फाऊंडेशन इंडिया " ने देश में की नियुक्तियां

 अंतरराष्ट्रीय प्रतिनिधित्व प्राप्त "वूमेन पॉवर सोशलिटी फाऊंडेशन इंडिया " ने  देश में की नियुक्तियां


जयपुर । महिला एवं बाल विकास को समर्पित  सामाजिक कार्यों एवं महिला सशक्तिकरण मे अग्रणी संस्था " वूमेन पॉवर सोशलिटी फाऊंडेशन इंडिया " ने " नारी शक्ति वंदन  सम्मान समारोह 2025 के अवसर पर  नियुक्तियां की है। 


महिला जनजागृति ,सशक्तिकरण, शिक्षा, संरक्षण, समाज सेवा को बढ़ावा देते हुए , मानव जीवन की उत्कृष्टता के हितों में नियुक्तियों में विस्तार किया है।


 जिनमें सर्व प्रथम डॉ. ए . पी.सिंह, वरिष्ठ अधिवक्ता सुप्रीम कोर्ट ऑफ इंडिया को (राष्ट्रीय अध्यक्ष विधिक सलाहकार परिषद ) डॉ.राजबाला चौधरी  राष्ट्रीय अध्यक्ष ( कन्या शिक्षा सहायता ), डॉ.प्रतिष्ठा ठाकुर, राष्ट्रीय अध्यक्ष,(कल्चरल विंग ) एवं डॉ. श्याम नंदन प्रसाद को प्रदेश अध्यक्ष , बिहार पटना से ( स्पेशल शिक्षा, राष्ट्रीय शिक्षक गौरव सम्मान& पर्यावरण संरक्षण ) के पद पर नियुक्त किया गया है । 


राष्ट्रीय अध्यक्ष राजकन्या , सचिव उमा सोनी के निर्देशानुसार राष्ट्रीय संयोजक सन्तोष कुमार  उपाध्यक्ष राजरानी की अनुशंसा से सभी नियुक्तियों के आदेश जारी किए गए हैं । " वूमेन पॉवर सोशलिटी फाऊंडेशन" सभी नव नियुक्त पदाधिकारीयों के उज्जवल भविष्य एवं देश प्रेम, प्रतिष्ठा की कामना करते हुए संगठन को आगे बढ़ाने,मजबूत करने , समाज हित में सरल न्याय,मानव जीवन की उत्कृष्टता , कन्या शिक्षा , स्पेशल शिक्षा, पर्यावरण संरक्षण,मानवता सरोकार की भावना को आमजन में जनजागृति की अग्रिम प्रेरणा के हितों को लेकर सक्रिय है।

Comments

Popular posts from this blog

जुलाई 2025 से लेकर नवंबर 2025 तक एस्ट्रोलॉजर दिलीप नाहटा द्वारा लिखी गई भविष्यवाणीयां

जानिए छिपकली से जुड़े शगुन-अपशगुन को

जानिए नहाने के साबुन का किस्मत कनेक्शन--पंडित दयानंद शास्त्री