बिहार में 175 से अधिक सीटें आने की भविष्यवाणी हुई सत्य साबित

बिहार में 175 से अधिक सीटें आने की भविष्यवाणी हुई सत्य साबित 



सुप्रसिद्ध ज्योतिषी दिलीप नाहटा का सटीक आंकलन 



ब्यावर । राजस्थान में ब्यावर जिले के एस्ट्रोलॉजर एवं हस्तरेखा विशेषज्ञ दिलीप  नाहटा द्वारा बनाई गई "गुरु हस्ती मैग्नेटिक भविष्यवाणी लैब , पार्ट नम्बर -- वन" से मिले आंकड़ों के अनुसार बिहार में एनडीए गठबंधन की सरकार बनने की भविष्यवाणी सत्य साबित हुई है , लेकिन इस भविष्यवाणी में ये भी लिखा गया था कि 170 से लेकर 175 या इससे भी अधिक सीटें बिहार में एनडीए गठबंधन को मिल सकती है जो बिल्कुल सत्य साबित हुई है । इस भविष्यवाणी को कुछ दिन पूर्व ही जयपुर के विशेष गरिमा समाचार पत्र के संपादक ने गूगल एप्प पर प्रकाशित किया था यानी बिहार में नाहटा द्वारा लिखी गई 175 से अधिक सीटों की भविष्यवाणी को नाहटा को छोड़कर भारत का कोई भी ज्योतिषी नहीं लिख पाया है । ज्ञात रहे की 2025 में नाहटा द्वारा लिखी गई ये भविष्यवाणीया भी सत्य साबित हो चुकी है। जैसे फरवरी 2025 के महीने में दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा की सरकार बनने की भविष्यवाणी सत्य साबित होने एवं मार्च 2025 के महीने में आईसीसी चैंपियन ट्रॉफी में भारत के विजेता बनने की भविष्यवाणी सत्य साबित होने एवं मार्च 2025 के महीने में अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम एवं बुच विल्मोर की पृथ्वी पर सफल लैंडिंग की भविष्यवाणी सत्य साबित होने एवं मई 2025 के महीने में भारत विश्व की चौथी अर्थव्यवस्था बनने की भविष्यवाणी सत्य साबित होने एवं जून 2025 के महीने में आईपीएल के फाइनल मैच में बेंगलुरु के विजेता बनने की भविष्यवाणी सत्य साबित होने एवं 25 जून को इजरायल एवं ईरान युद्ध के बंद हो जाने की भविष्यवाणी सत्य साबित होने एवं एक बार फिर से बीसलपुर बांध के भरने की भविष्यवाणी सत्य साबित होने के साथ साथ पिछले 17 वर्षों के दौरान राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर की लगभग 300 से अधिक भविष्यवाणियां सत्य साबित हो चुकी है ।


अंत में नाहटा ने सत्य साबित हुई इस भविष्यवाणी को भी अपने इष्ट गुरु जैन आचार्य 1008 श्री हस्ती मल जी महाराज साहब के श्री चरणों में एवं नीमाज गांव स्थित उनके पावन धाम - समाधि स्थल पर समर्पित की है ।

Comments

Popular posts from this blog

जुलाई 2025 से लेकर नवंबर 2025 तक एस्ट्रोलॉजर दिलीप नाहटा द्वारा लिखी गई भविष्यवाणीयां

जानिए छिपकली से जुड़े शगुन-अपशगुन को

जानिए नहाने के साबुन का किस्मत कनेक्शन--पंडित दयानंद शास्त्री