इंटर स्कूल टूर्नामेंट-2025 का हुआ पुरस्कार वितरण समारोह

सी. एल. जयपुरिया मेमोरियल इंटर स्कूल टूर्नामेंट-2025 का हुआ पुरस्कार वितरण समारोह  



जयपुर । धारव हाई स्कूल, अजमेर रोड, जयपुर में शनिवार को आयोजित हुए तीन दिवसीय ‘20वें सी. एल. जयपुरिया मेमोरियल इंटर स्कूल टूर्नामेंट-2025’ का पुरस्कार वितरण समारोह संपन्न हुआ । इस टूर्नामेंट में फुटबॉल, वॉलीबॉल, बैडमिंटन, क्रिकेट, लॉन टेनिस आदि पाँच खेलों की विविध प्रतियोगिताएँ आयोजित करवाई गईं । इन प्रतियोगिताओं में सी.बी.एस.ई. से मान्यता प्राप्त 25 से अधिक प्रतिष्ठित विद्यालयों की 60 टीम्स के खिलाड़ियों ने भाग लिया । यह टूर्नामेंट विद्यालय द्वारा हर वर्ष आयोजित किया जाता है। समापन समारोह में विद्यालय की चेयरपर्सन सुश्री देवयानी जयपुरिया और निदेशिका सुश्री अदिति मिसरा ने विजेता खिलाड़ियों और टीम्स को मेडल्स तथा ट्रॉफियाँ देकर सम्मानित किया। इस समारोह में धारव हाई स्कूल, अजमेर रोड के खिलाड़ी ध्रुव जैन को वॉलीबॉल बॉयज अंडर19 में प्लेयर ऑफ़ द टूर्नामेंट, माहेश्वरी गर्ल्स पब्लिक स्कूल की खिलाड़ी भव्या चावला को चेस अंडर16 में बेस्ट प्लेयर, धारव हाई स्कूल, विद्याधर नगर की छात्रा गुंजन जांगिड को फुटबॉल गर्ल्स अंडर19 में प्लेयर ऑफ़ द टूर्नामेंट, धारव हाई स्कूल, अजमेर रोड के खिलाड़ी आरुष शर्मा को फुटबॉल अंडर19 में प्लेयर ऑफ़ द टूर्नामेंट और धारव हाई स्कूल, अजमेर रोड के खिलाड़ी दीपेश कुमार को बैडमिंटन अंडर 19 में बेस्ट प्लेयर ऑफ़ द टूर्नामेंट के लिए पुरस्कृत किया गया । धारव हाई स्कूल, अजमेर रोड की टीम को सी. एल. जयपुरिया मेमोरियल ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया । इस दौरान विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती निशि धंजल ने अपने उद्बोधन में खिलाड़ियों को प्रेरित करते हुए कहा कि अनुशासन और अथक परिश्रम से ही उत्कृष्ट प्रदर्शन किया जाता है । अतः युवाओं को निरंतर अभ्यास और मेहनत करते रहना चाहिए ।



Comments

Popular posts from this blog

जुलाई 2025 से लेकर नवंबर 2025 तक एस्ट्रोलॉजर दिलीप नाहटा द्वारा लिखी गई भविष्यवाणीयां

जानिए छिपकली से जुड़े शगुन-अपशगुन को

जानिए नहाने के साबुन का किस्मत कनेक्शन--पंडित दयानंद शास्त्री