जेएसएससी प्रिंसिपल कांनक्लेव-2025 में स्कूली शिक्षा में बदलाव पर हुई चर्चा

 जेएसएससी प्रिंसिपल कांनक्लेव-2025 में स्कूली शिक्षा में बदलाव पर हुई  चर्चा 

शिक्षा जगत की दो हस्तियों डॉ पी डी सिंह और डॉ जय श्री पेड़ीवाल को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से नवाजा गया।


जयपुर। जयपुर सहोदय स्कूल कॉम्प्लेक्स (जेएसएससी) द्वारा 'स्कूली शिक्षा में बदलाव' विषय पर प्राचार्य सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि डॉ. प्रज्ञा एम सिंह, प्रोफेसर निदेशक (एकेडमिक) सीबीएसई रहीं। डॉ प्रज्ञा एम सिंह ने योग्यता आधारित शिक्षा, संरचनात्मक एवं समग्र मूल्यांकन तथा गुणवत्ता प्रमाणन पर विशेष बल दिया।
कार्यक्रम में डॉ. दीपक वोहरा, भारतीय विदेश सेवा के 1973 बैच के प्रतिष्ठित पूर्व भारतीय राजनायिक, सेवानिवृत प्रोफेसर एवं विभागाध्यक्ष (राजस्थान विश्वविद्यालय) प्रोफेसर रमेश के.अरोड़ा आदि अनेक हस्तियो ने अपने ज्ञान वर्धक उद्बोधन से सभी श्रोताओं का मंत्रमुग्ध कर दिया। इस भव्य समारोह में  शिक्षा जगत की दो हस्तियों डॉ पी डी सिंह और डॉ जय श्री पेड़ीवाल को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से नवाजा गया।इस अवसर पर कई विश्वविधालयों एवं पुस्तक प्रकाशकों नें स्टाल के माध्यम से कार्यक्रम में सम्मिलित हुए प्रतिनिधियों का मन मोहा  तथा आगन्तुक अतिथियो को नई शिक्षा नीति में आये बदलाव से परिचित कराया।
कार्यक्रम में प्रसिद्ध टीवी एंकर दीपक वोहरा, वरिष्ठ टी वी कलाकार, गायक और संगीतकार रघुवीर यादव ने इस कार्यक्रम में आए सभी को मंत्र मुग्ध कर दिया। इसके अलावा स्टैंडअप कॉमेडी के ह्यूमर पोएट गौरव शर्मा ने भी इस अवसर पर हंसी के ठहाके लगवाए। देश भर से लगभग 200 प्रिंसिपल्स ने इस कन्क्लेव में भाग लिया। कार्यक्रम के आयोजन में जेएसएससी के अध्यक्ष अशोक वैद, उपाध्यक्ष डॉ. संजय पराशर, सचिव पुनीत त्यागी, संयुक्त सचिव डॉ. संदीप कुलहरी और कोषाध्यक्ष मंजू खोसला समेत पूरी जेएसएससी टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Comments

Popular posts from this blog

जुलाई 2025 से लेकर नवंबर 2025 तक एस्ट्रोलॉजर दिलीप नाहटा द्वारा लिखी गई भविष्यवाणीयां

जानिए छिपकली से जुड़े शगुन-अपशगुन को

जानिए नहाने के साबुन का किस्मत कनेक्शन--पंडित दयानंद शास्त्री