के सी मीणा, सचिव, कृषि उपज मण्डी समिति धौलपुर 45,000 रूपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार
के सी मीणा, सचिव, कृषि उपज मण्डी समिति धौलपुर
45,000 रूपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार
जयपुर । एसीबी मुख्यालय के निर्देश पर एसीबी चौकी भरतपुर इकाई द्वारा आज (शुक्रवार) को कार्यवाही करते हुए कैलाश चन्द मीणा, सचिव, कृषि उपज मण्डी समिति धौलपुर को उनके कार्यालय में परिवादी से 45,000 रूपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है।
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो राजस्थान, जयपुर के महानिदेशक, गोविंद गुप्ता ने बताया कि एसीबी चौकी भरतपुर को एक शिकायत इस आशय की मिली कि परिवादी की माता जी की फर्म श्री बांके बिहारी इण्डस्ट्रीज धौलपुर के नाम से कृषि मण्डी समिति धौलपुर में कृषि जिन्स (आढत) व्यापार हेतु लाईसेन्स के लिए आवेदन किया था, कृषि उपज मण्डी समिति धौलपुर के सचिव कैलाश चन्द मीणा द्वारा परिवादी को उक्त लाईसेन्स जारी करने की एवज में 50,000/- रूपये की रिश्वत मांग कर परेशान किया जा रहा है।
जिस पर एसीबी रेंज भरतपुर के उप महानिरीक्षक पुलिस, राजेश सिंह के सुपरविजन में जगदीश भारद्वाज पुलिस निरीक्षक चार्ज अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एसीबी भरतपुर द्वारा आज ट्रेप कार्यवाही करते हुए आरोपी कैलाश चन्द मीणा, सचिव, कृषि उपज मण्डी समिति धौलपुर को कार्यालय कृषि उपज मण्डी समिति धौलपुर में परिवादी से 45,000/- रूपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकडा गया है।
ज्ञात हो कि पूर्व में" विशेष गरिमा" नें 1 दिसंबर 2024 के अंक में कैलाश चन्द मीणा के काले कारनामे उजागर किये थे। जिसमें करोडो रूपये की मण्डी टैक्स की चोरी के बारे में प्रशासन को आगाह किया था। जिस पर गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम नें जांच के आदेश दिए थे। आज उसी का परिणाम है कि एसीबी के रडार पर आने के बाद रगें हाथों रिश्वत लेते हुए धरा गया।
1 दिसंबर 2024 के अंक में प्रकाशित मंडी सचिव कैलाश चन्द मीणा के गोरखधन्धो की दास्तानएसीबी की अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस श्रीमती स्मिता श्रीवास्तव के सुपरविजन में आरोपी से पूछताछ तथा कार्यवाही जारी है। एसीबी द्वारा मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अन्तर्गत प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जाएगा।



Comments