नेशनल ब्रिलियन्स अवॉर्ड 2025 का हुआ आयोजन
नेशनल ब्रिलियन्स अवॉर्ड 2025 का हुआ आयोजन
मीडिया जनता की आवाज़- मेंदोला
सकारात्मक पत्रकारिता देती है समाज को दिशा- सुमित मिश्रा
इंदौर। समाज को प्रेरित करने वाले चुनिन्दा व्यक्तित्व को रविवार को इन्दौर में नेशनल ब्रिलियन्स अवॉर्ड 2025 से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में अतिथि इंदौर के लोकप्रिय विधायक रमेश मेंदोला, सांसद शंकर लालवानी, नगर भाजपा अध्यक्ष सुमित मिश्रा, पद्मश्री कालूराम बामनिया, इंदौर प्रेस क्लब के अध्यक्ष दीपक कर्दम, लेखक एवं पूर्व मुख्यमंत्री के विशेष कर्त्तव्यस्त अधिकारी रहे प्रवीण कक्कड़, नगर भाजपा उपाध्यक्ष दीप्ति सिंह हाड़ा एवं प्रेस क्लब के महासचिव प्रदीप जोशी उपस्थित रहे।
अतिथियों के द्वारा दीप प्रज्ज्वलन के उपरांत शब्द स्वागत डॉ. अर्पण जैन ‘अविचल’ ने किया। अतिथि स्वागत सुरेश जैन, नीतेश गुप्ता, शिखा जैन, प्रेस क्लब उपाध्यक्ष संजय त्रिपाठी, महिला प्रतिनिधि पूनम शर्मा व सौरव गौसर ने किया।इस मौके पर विधायक रमेश मेंदोला ने कहा ‘मीडिया का काम जनता की आवाज़ बनना है, और यही पत्रकारीता की पहचान भी है। सांसद शंकर लालवानी ने संबोधित करते हुए कहा कि ‘निर्भीक और निष्पक्ष पत्रकारिता का कार्य जनजागरण है। नगर भाजपा अध्यक्ष सुमित मिश्रा ने संबोधित करते हुए कहा कि सकारात्मक पत्रकारिता समाज को दिशा देने का कार्य करती है। समाज को प्रेरणा देने का कार्य इस सम्मान समारोह से हुआ है।
इन्दौर प्रेस क्लब अध्यक्ष दीपक कर्दम ने बोला कि ‘देश के लिए समर्पण करने के बाद कोई अर्पण बनता है। हिन्दीयोद्धा का समर्पण राष्ट्र के प्रति रहा, उन्होंने हिंदी के लिए कार्य किया और आज वही समर्पण पत्रकारिता में भी अग्रसर है। दीप्ति सिंह हाड़ा ने डॉ. अर्पण जैन के हिंदी प्रेम के बारे में कहा कि ‘डॉ. अर्पण जैन ‘अविचल’ के हिंदी के प्रति इस अनुराग ने उनकी पत्रकारीता को भी निष्कलंक रखा। आज निष्पक्ष पत्रकारिता की आवश्यकता है। प्रेस क्लब महासचिव प्रदीप जोशी ने कहा कि ‘पत्रकारिता में धार जिले का उन्नत इतिहास है और धार की धार भी कायम है।
सांसद लालवानी ने फ़िल्म पत्रकारिता के लिए जय सिंह रघुवंशी, आँचलिक पत्रकारिता के लिए कपिल तिवारी, उदित माहेश्वरी व लक्ष्मण सिंह जादौन, वेब पत्रकारिता के लिए जलज व्यास व संजय पंजवानी को भी सम्मानित किया। इस मौके पर ख़बर हलचल की विवरणिका का भी लोकार्पण किया गया एवं इंदौर प्रेस क्लब द्वारा डॉ. अर्पण जैन ‘अविचल’ का भी अभिनंदन किया गया। साथ ही दूसरे सत्र में पद्मश्री कालूराम बामनिया एवं मंडली ने लोक भजनों की प्रस्तुति दी।कार्यक्रम का संचालन सुनैयना शर्मा ने किया व आभार कपिल तिवारी ने माना। आयोजन में नगर के पत्रकार, समाजसेवी एवं गणमान्यजन मौजूद रहे।
*यह हुए नेशनल ब्रिलियन्स अवॉर्ड से सम्मानित*
समारोह में कुशल लेखिका प्रेम मंगल, पुणे के ज्योतिष एवं विद्वान रघुनाथ येमुल ‘गुरुजी’, इंदौर प्रॉपर्टी मैनेजमेंट के संतोष पाल एवं शुभम स्वराज, करुणामय हेल्पिंग हेड्स फ़ाउंडेशन से डॉ. सुधीर तिवारी व अर्चना तिवारी, मिस वर्ल्ड बॉडी बिल्डर वंदना ठाकुर, कबीर जन विकास समूह से डॉ. सुरेश पटेल, सीए आनंद जैन, एमएस धोनी के हमशक्ल एवं सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर ऋषभ मालाकार, यातायात प्रहरी व इन्दौर ट्रैफिक पुलिस के आरक्षक सुमंत सिंह कछावा, रक्त कॉल सेंटर संचालक अशोक नायक, इंदौर टॉक मीडिया नेटवर्क से आशीष तिवारी व अतुल तिवारी एवं वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. दीपक कुलकर्णी सम्मानित हुए।







Comments