वरिष्ठ क्षेत्रीय प्रबन्धक रीकों का अनुभाग अधिकारी 30,000 रूपयें रिश्वत लेतें गिरफ्तार

वरिष्ठ क्षेत्रीय प्रबन्धक रीकों का अनुभाग अधिकारी 30,000 रूपयें रिश्वत लेतें  गिरफ्तार


जयपुर । एसीबी मुख्यालय के निर्देश पर एसीबी चौकी जोधपुर शहर द्वारा मंगलवार को कार्यवाही करतें हुए  भवानी शंकर स्वामी अनुभाग अधिकारी कार्यालय वरिष्ठ प्रबन्धक रीकों जैसलमेर को 30,000 रूपयें रिश्वत लेते रंगें हाथों गिरफ्तार किया गया।

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरों के महानिदेशक पुलिस  गोविन्द गुप्ता नें बताया कि एसीबी की जोधपुर शहर ईकाई को एक शिकायत इस आशय की मिली कि  भवानी शंकर स्वामी अनुभाग अधिकारी कार्यालय वरिष्ठ प्रबन्धक रीकों जैसलमेर द्वारा परिवादी की भाभी  के नाम किशनघाट औधोगिक क्षेत्र में प्लाट को रीकों द्वारा वर्ष 2024 में निरस्त कर दिया गया, जिस पर परिवादी द्वारा अपील करनें पर रीको जैसलमेर द्वारा प्लॉट पुनः बहाल कर दिया गया था, उक्त भूखण्ड पर कार्य चालू करवानें व पत्रावली में कागजात ऑनलाईन करने की एवज में 30,000 रूपयें रिश्वत राशि की मांग कर परेशान किया जा रहा है।

जिस पर  भुवन भूषण यादव उप महानिरीक्षक पुलिस एसीबी जोधपुर के सुपरविजन में  ओमप्रकाश चौधरी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरों जोधपुर शहर के नेतृत्व में  किशनसिंह चारण उप अधीक्षक पुलिस मय जाब्ता के ट्रेप कार्यवाही करतें हुए  भवानी शंकर स्वामी अनुभाग अधिकारी कों 30,000 रूपयें रिश्वत राशि लेतें हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है।

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरों राजस्थान जयपुर की अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस श्रीमति स्मिता श्रीवास्तव  के सुपरविजन में आरोपी से पूछताछ एवं कार्यवाही जारी है। एसीबी द्वारा मामलें में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अन्तर्गत प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान किया जायेगा।

Comments

Popular posts from this blog

जुलाई 2025 से लेकर नवंबर 2025 तक एस्ट्रोलॉजर दिलीप नाहटा द्वारा लिखी गई भविष्यवाणीयां

जानिए छिपकली से जुड़े शगुन-अपशगुन को

जानिए नहाने के साबुन का किस्मत कनेक्शन--पंडित दयानंद शास्त्री