सड़क सुरक्षा पर वाहन चालको को किया जागरूक
सड़क सुरक्षा पर वाहन चालको को किया जागरूक
सीनियर आरटीओ इंस्पेक्टर दिनेश सिंह ने वाहन चालको को रोड सेफ्टी ट्रेनिंग प्रदान की
जयपुर। शनिवार को एआरजी इंडस्ट्रियल पार्क, बगरू, जयपुर में मेहराब मोटर्स प्राइवेट लिमिटेड द्वारा ड्राइवर्स डे सेलिब्रेशन (ड्राइव सम्मान दिवस) का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में ट्रक ड्राइवर उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का उद्देश्य ड्राइवर्स को सड़क सुरक्षा एवं स्वास्थय के प्रति जागरूक करना था।
कार्यक्रम का शुभारंम महिंद्रा लॉजिस्टिक्स के मैनेजर गढेन्द्र शेखावत ने किया।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि व मुख्य वक्ता सीनियर आरटीओ इंसपेक्टर दिनेश सिंह ने वाहन चालको को रोड सेफ्टी ट्रेनिंग प्रदान की।
इंस्पेक्टर दिनेश सिंह व मुस्कान फाउंडेशन फॉर रोड सेफ्टी से सुश्री नंदिनी डाबी ने उपस्थित सैकडो ट्रक ड्राइवरों को सड़क सुरक्षा नियमो, जिम्मेदार ड्राइविंग, स्पीड लिमिट, लेन ड्राइविंग, मोबाइल से दूरी, नशे में ड्राइविंग से बचाव वाहन फिटनेस, ट्रैफ़िक रूल्स का पालन, थकान में ड्राइविंग से बचाव तया सैफ ड्राइविंग के बारे महत्वपूर्ण जानकारी दी गई। साथ ही सभी को सुरक्षित ड्राइविंग की शपथ भी दिलाई गई।
वोल्वो- आयशर कंपनी के प्रतिनिधियो द्वारा ड्राइवर्स के लिए लगाए गए स्वास्थय शिविर में आखों की जांच व बेसिक स्वास्थय परीक्षण किये गए।
अंत में कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे मेहराब मोटर्स प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर्स अरशद खान, मजलिस खान तथा युनुस खान के रोड सेफ्टी क्विज में विजेता चालको को पुरस्कार वितरित किये एवं सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया गया।


Comments