एमजी सलेक्ट ने ऑटोमोटिव लग्ज़री का नया युग शुरू कियाः
एमजी सलेक्ट ने ऑटोमोटिव लग्ज़री का नया युग शुरू कियाः
जयपुर में नए एक्सपीरियंस सेंटर का शुभारंभ
· एमजी सलेक्ट एक्सपीरियंस सेंटर में मिलेंगे विशेष अनुभव, व्यक्तिगत सेवाएं, प्रतिष्ठित उत्पाद श्रृंखला, नए युग की लग्ज़री, इनोवेशन और सस्टेनेबिलिटी।
· टोंक रोड (संगानेर फ्लाईओवर के पास), जयपुरमें स्थित एमजी सलेक्ट एक्सपीरियंस सेंटर राजस्थान में नए युग के लग्ज़री कार खरीददारों को सेवाएं प्रदान करेगा।
· इस ब्रांड द्वारा भारत के 14 मुख्य शहरों में 15 सेंटर शुरू किए जा चुके हैं, जहाँ ब्रांड के पहले लग्ज़री मॉडल - एमजी एम9 और एमजी साईबर्सटर उपलब्ध हैं।
जयपुर, 2 दिसंबर। जेएसडब्लू एमजी मोटर इंडिया ने एमजी सलेक्ट के साथ नए युग की ऑटोमोटिव लग्ज़री पेश करते हुए जयपुर में अपना नया एक्सपीरियंस सेंटर शुरू किया है। ‘रिइमेजिनिंग लग्ज़री’ के सिद्धांत पर आधारित एमजी सलेक्ट एक्सपीरियंस सेंटर्स में बेहतरीन सेंसोरियल अनुभव के साथ व्यक्तिगत सेवाएं प्रदान की जाती हैं। यहाँ भारत में कार खरीदने वालों को नए युग की लग्ज़री, इनोवेशन और सस्टेनेबिलिटी के साथ प्रतिष्ठित उत्पाद श्रृंखला उपलब्ध होगी।
आर्ट गैलरी की स्पेशियल अभिव्यक्ति से प्रेरित, एमजी सलेक्ट एक्सपीरियंस सेंटर्स को बेहतरीन, मटमैले और अनंत सफेद स्पेस में डिज़ाईन किया गया है। हर शोरूम एक अलौकिक स्पेस का आभास देता है, जो स्पष्टता के साथ सुगम प्रवाह सुनिश्चित करता है। यहाँ पर एक्सक्लुसिविटी पर ध्यान केंद्रित किया गया है, जहाँ कम ही ज्यादा है। इस वास्तुकला के केंद्र में कार को रखा गया है, जिससे कार खरीदने वालों को शानदार अनुभव प्राप्त होता है।
अनुराग मेहरोत्रा, मैनेजिंग डायरेक्टर, जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर इंडिया ने कहा, ‘‘एमजी साईबर्सटर और एमजी एम9को मिली बेहतरीन प्रतिक्रिया से हम बहुत उत्साहित हैं। जेएसडब्लू एमजी मोटर इंडिया लग्ज़री ईवी सेगमेंट में दूसरा सबसे बड़ा ब्रांड* बन गया है। यह इन दोनों सफल कारों के लिए एक बड़ी उपलब्धि है। जयपुर लग्ज़री ऑटोमोबाईल केंद्र के रूप में तेजी से उभर रहा है। यहाँ पर हमें ग्राहकों से बहुत सकारात्मक प्रतिक्रिया मिल रही है।हम इस जीवंत शहर में अपने ग्राहकों की अपेक्षाओं के अनुरूप, टेक्नोलॉजी पर आधारित और अनुकूलित लग्ज़री ऑटोमोटिव अनुभव प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।’’
एमजी सलेक्ट जयपुर के डीलर प्रिंसिपल, साई गिरधर ने कहा, ‘‘यह सेंटर पारंपरिक शोरूम से बढ़कर है। यह जयपुर में प्रबुद्ध ग्राहकों को ऑटोमोटिव लग्ज़री का असाधारण अनुभव प्रदान करेगा। यह एक्सपीरियंस सेंटर एक ऐसे समुदाय का निर्माण करेगा, जिसमें हर ग्राहक की आकांक्षाएं पूरी होंगी और हर ग्राहक को विशेष अनुभव प्रदान किया जाएगा।’’
यह एक्सपीरियंस सेंटर टोंक रोड (संगानेर फ्लाईओवर के पास), जयपुर में स्थित है। यह भारत के 14 मुख्य शहरों में स्थित 15 एमजी सलेक्ट सेंटर्स का हिस्सा है। इस सेंटर में दुनिया की सबसे तेज एमजी कार,एमजी साईबर्सटर और प्रेसिडेंशियल लिमोज़ीन, एमजी एम9 उपलब्ध होगी, ताकि ग्राहक इनका अनुभव करीब से ले सकें।एमजी साईबर्सटर मात्र 3.2 सेकंड में 0-100 किमी/घंटा की गति के साथ 74.99 लाख रुपये के एक्स-शोरूम मूल्य में उपलब्ध है। एमजी एम9 का एक्स-शोरूम मूल्य 69.90 लाख रुपये है।
Comments