कर्मचारी संयुक्त महासंघ द्वारा पौषबड़ा कार्यक्रम आयोजित

 कर्मचारी संयुक्त महासंघ द्वारा पौषबड़ा कार्यक्रम आयोजित



ऐसे आयोजनों से आपसी भाईचारा, एकता एवं संगठनात्मक मजबूती को बल मिलता है- गजेंद्र सिंह राठौड़ 



जयपुर । अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ एकीकृत की ओर से बुधवार को गवर्नमेंट प्रिंटिंग प्रेस, जयपुर में स्नेह मिलन समारोह एवं पोष बड़ा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जयपुर स्थित विभिन्न सरकारी कार्यालयों के सैकड़ों पदाधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। सभी ने एक-दूसरे को नववर्ष की शुभकामनाएं दीं तथा सौहार्दपूर्ण वातावरण में सामूहिक सहभोज का आनंद लिया।

इस अवसर पर महासंघ से संबद्ध सभी संगठनों के प्रदेश अध्यक्ष, महामंत्री सहित अन्य पदाधिकारी एवं कर्मचारी भी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। महासंघ एकीकृत के प्रदेश अध्यक्ष गजेंद्र सिंह राठौड़ ने संबोधित करते हुए बताया कि महासंघ द्वारा प्रत्येक वर्ष इस प्रकार के स्नेह मिलन कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है, जिससे कर्मचारियों के बीच आपसी भाईचारा, एकता एवं संगठनात्मक मजबूती को बल मिलता है।

कार्यक्रम के दौरान राजस्थान वन विभाग वर्कचार्ज कर्मचारी संघ के प्रदेशाध्यक्ष कृष्णकांत रावत एवं महामंत्री जगदीश झा ने अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ एकीकृत में विश्वास व्यक्त करते हुए अपनी संगठनात्मक संबद्धता ग्रहण की।

कार्यक्रम के आयोजक महासंघ एकीकृत के जयपुर जिलाध्यक्ष छोटेलाल मीणा एवं  महेश कुमार वर्मा ने विभिन्न विभागों एवं संगठनों से पधारे हुए समस्त पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों का आभार व्यक्त किया।

इस अवसर पर कर्मचारी नेता कुलदीप यादव, मोहनलाल शर्मा, अजयवीर सिंह, शेर सिंह यादव, देवेंद्र सिंह नरूका, प्रकाश यादव, बहादुर सिंह राठौड़, सर्वेश्वर शर्मा, ओम प्रकाश चौधरी, नाथू सिंह गुर्जर, रवि कुमार शर्मा, सहीदउद्दीन, राहुल यादव, रामनरेश जाटवा, पृथ्वी सिंह, रिंकू यादव, पूरण जारवाल, विनोद सिद्धा, शिवकुमार, प्रभु सिंह रावत, झलकन सिंह राठौड़, शशि शर्मा ,पप्पूलाल शर्मा, हरि सिंह, अमरजीत सिंह सैनी, जितेन्द्र अजमेरा सहित अनेक कर्मचारी नेता एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे।


Comments

Popular posts from this blog

जुलाई 2025 से लेकर नवंबर 2025 तक एस्ट्रोलॉजर दिलीप नाहटा द्वारा लिखी गई भविष्यवाणीयां

जानिए छिपकली से जुड़े शगुन-अपशगुन को

जानिए नहाने के साबुन का किस्मत कनेक्शन--पंडित दयानंद शास्त्री