एडु-गर्ल्स इंडिया फाउंडेशन का शुभारंभ

 अमीश त्रिपाठी और शिवानी त्रिपाठी ने किया

एडु-गर्ल्स इंडिया फाउंडेशन का शुभारंभ



“क्रैडल टू करियर” शिक्षा से वंचित लड़कियों को सशक्त बनाने की पहल


जयपुर। प्रसिद्ध लेखक अमीश त्रिपाठी और उनकी पत्नी शिवानी त्रिपाठी ने बिरला ऑडिटोरियम में आयोजित एक विशेष कार्यक्रम में एडु-गर्ल्स इंडिया फाउंडेशन (EIF) का औपचारिक शुभारंभ किया। इस फाउंडेशन का उद्देश्य गरीबी में जीवन जी रही लड़कियों को “क्रैडल टू करियर” यानी बचपन से लेकर करियर तक की शिक्षा देकर आत्मनिर्भर बनाना है। यह मॉडल देश के पांच प्रमुख शहरों में लागू किया जाएगा।

एडु-गर्ल्स इंडिया फाउंडेशन, एडु-गर्ल्स यूएसए के सहयोग से काम करेगा, जो फिलहाल भारत के पांच स्कूलों में हर साल लगभग 2500 लड़कियों की शिक्षा का समर्थन कर रहा है। जयपुर के विमुक्ति गर्ल्स स्कूल की सफलता से प्रेरित होकर EIF का लक्ष्य है कि समाज के सबसे कमजोर वर्ग की लड़कियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिले, जिससे वे आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बन सकें।


उद्घाटन के दौरान अमीश त्रिपाठी ने महिला शिक्षा के सांस्कृतिक महत्व पर बात करते हुए कहा,

“हमारे शास्त्रों में नारी शिक्षा को हमेशा महत्व दिया गया है। EIF की शुरुआत के साथ हम केवल आज की सामाजिक ज़रूरत को नहीं देख रहे, बल्कि अपनी सभ्यता के उस मूल विचार को फिर से जीवित कर रहे हैं, जिसमें महिलाओं को ज्ञान और आत्मनिर्भरता का पूरा अधिकार दिया गया है।”

शिवानी त्रिपाठी ने फाउंडेशन के उद्देश्य को साझा करते हुए कहा,

“यह यात्रा मेरे लिए अपने जीवन के उद्देश्य को समझने की यात्रा रही है — और वह उद्देश्य है लड़कियों की शिक्षा। हम उन छिपी हुई बाधाओं को पहचानना चाहते हैं, जो लड़कियों के सपनों के रास्ते में आती हैं, और उन्हें दूर करना चाहते हैं ताकि हर लड़की अपने हालात से आगे सोच सके।”

एडु-गर्ल्स यूएसए के संस्थापक आनंद सेठ ने इस अवसर पर घोषणा की कि वरिष्ठ अभिनेत्री दीप्ति नवल और पल्लवी जोशी एडु-गर्ल्स इंडिया फाउंडेशन की ब्रांड एंबेसडर होंगी। इस कार्यक्रम में EIF के सलाहकार एस.एस. भंडारी और डॉ. अशोक अग्रवाल भी उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

जुलाई 2025 से लेकर नवंबर 2025 तक एस्ट्रोलॉजर दिलीप नाहटा द्वारा लिखी गई भविष्यवाणीयां

जानिए छिपकली से जुड़े शगुन-अपशगुन को

जानिए नहाने के साबुन का किस्मत कनेक्शन--पंडित दयानंद शास्त्री