मेरा युवा भारत द्वारा रविवार को प्रदेशभर में मतदाता कार्यक्रम किए जाएंगे आयोजित
मेरा युवा भारत द्वारा रविवार को प्रदेशभर में मतदाता कार्यक्रम किए जाएंगे आयोजित
पारचा ने बताया कि जयपुर में यह कार्यक्रम प्रातः साढ़े सात बजे सुबोध कॉलेज में आयोजित किया जाएगा, जिसके बाद प्रातः आठ बजे कॉलेज परिसर से जागरुकता रैली को रवाना किया जाएगा। यह कार्यक्रम एक राष्ट्रव्यापी युवा सहभागिता पहल है, जिसका उद्देश्य सूचित, नैतिक एवं सहभागी निर्वाचन भागीदारी को बढ़ावा देना है, विशेष रूप से प्रथम बार मतदान करने वाले मतदाताओं पर विशेष ध्यान केंद्रित किया गया है। मतदाता जागरुकता को शारीरिक स्वास्थ्य एवं सामुदायिक सहभागिता से जोड़ते हुए, इस पहल के माध्यम से राष्ट्रीय मतदाता दिवस को युवाओं के नेतृत्व में एक जन-आंदोलन के रूप में स्थापित करने का प्रयास किया गया है।
पारचा ने कहा कि कार्यक्रम के प्रमुख उद्देश्यों में युवाओं को मतदान के महत्व के प्रति जागरुक करना, मतदाता पंजीकरण तथा मतदाता विवरण में सुधार हेतु प्रोत्साहित करना तथा जमीनी स्तर पर लोकतांत्रिक मूल्यों को सुदृढ़ करना शामिल हैं। पदयात्रा / संडेज़ ऑन साइकिल के माध्यम से सामूहिक नागरिक सहभागिता द्वारा मतदाता जागरुकता संदेशों का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाएगा।
प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए पारचा ने बताया कि इस कार्यक्रम में मेरा युवा भारत के स्वयंसेवकों एवं प्रथम बार मतदान करने वाले मतदाताओं की सक्रिय भागीदारी रहेगी। प्रमुख गतिविधियों में पदयात्रा अथवा साइकिल रैली, प्रथम बार मतदाताओं का सम्मान, मतदाता जागरुकता संवाद, शपथ ग्रहण समारोह तथा जनसंपर्क गतिविधियाँ शामिल हैं।
पारचा ने जानकारी दी कि लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं में युवाओं की भागीदारी राष्ट्र निर्माण का एक महत्वपूर्ण आधार है। युवाओं को जागरुक, उत्तरदायित्व एवं निर्वाचन प्रक्रिया में स्वामित्व की भावना से सशक्त बनाना लोकतंत्र की नींव को मजबूत करता है। इस पहल के माध्यम से युवाओं को लोकतांत्रिक मूल्यों एवं जिम्मेदार नागरिकता के दूत के रूप में आगे आने हेतु प्रेरित किया जा रहा है।
प्रेस वार्ता में पारचा ने कहा कि मेरा युवा भारत सभी युवा नागरिकों से आह्वान करता है कि वे राष्ट्रीय मतदाता दिवस पदयात्रा / संडेज़ ऑन साइकिल - 2026 में सक्रिय रूप से भाग लें और भारत के लोकतांत्रिक ढांचे को सुदृढ़ बनाने में अपना सार्थक योगदान दें।
इस अवसर सुश्री रीतु रानी, उपनिदेशक, माय भारत जयपुर, सुरेन्द्र शर्मा, एपीएस, त्रिलोक सिंह चौधरी, एपीए, गुलशन शक्ति पवार, एएसओ एवं ईश्वर, एपीए भी उपस्थित रहे।

Comments