सूद सभा चंडीगढ़ ने मनाया गणतंत्र दिवस

         सूद सभा चंडीगढ़ ने मनाया गणतंत्र दिवस



                     सूद भवन  में फहराया  तिरंगा


संविधान निर्माता डा. भीमराव अंबेडकर को याद किया


चंडीगढ़  (प्रीति कुमारी) । देश भर में 77 वां गणत्रंत दिवस प्रत्येक भारत वासी ने बड़े ही उत्साह एवं हर्षोउल्लाहस के साथ मनाया गया ।

सूद सभा चंडीगढ़ ने भी सेक्टर-44 स्थित अपने सूद भवन प्रांगण में 77 वें गणतंत्रता दिवस के अवसर पर तिरंगा फहराकर सलामी दी ।

 सूद सभा चंडीगढ़ ने 77वें गणतंत्रता दिवस को लेकर 26 जनवरी 2026 को सूद भवन सेक्टर 44 चंडीगढ़ में 77वां गणतंत्रता दिवस मनाया। सूद सभा चंडीगढ़ के एग्जीक्यूटिव सदस्य तथा व्यवसायी अनिल सूद ने राष्ट्रीय-ध्वज फहराया। 

सूद सभा के प्रधान अश्वनी सूद और महासचिव  सुधीर सूद तथा वित् सचिव खुशविंदर सूद ने सभा के अन्य सदस्यों के साथ मिलकर गणतंत्रता दिवस के मौके पर तिरंगे को सलामी दी। इस साथ ही सूद सभा चंडीगढ़ ने सूद भवन सेक्टर 10 पंचकूला में भी रविन्द्र गोयल ने तिरंगा  फहराया ,सूद सभा के सदस्य, सेक्टर 10 पंचकुला,सेक्टर 44 चंडीगढ़ आर डब्लू ए के सदस्य तथा सेक्टर के निवासी इस अवसर पर उपस्थित रहे। 

*भारत विश्व गुरु बनने की राह पर*

इस अवसर पर उपस्थित सभी सूद सभा के सभी पदाधिकारी-सदस्य गणों सहित सभी प्रबुद्ध वर्गों ने कहा की हमारे देश को विश्व पटल पर मजबूत बनाने वाले यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में हमारा देश भारत अब विश्व गुरु बनने की राह पर है !उन्होंने कहा की हमारे देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में ही एक दिन हर भारत वासी का यह सपना भी जरूर पूरा होगा !

*भारत माता की जय के नारों के साथ,शहीदों को नमन किया*

सूद सभा के प्रेस सचिव सचिन; सूद तथा सयुंक्त प्रैस सचिव मुकेश सूद ने बताया कि आए हुए सभी गणमान्य व्यक्तियों ने भारत माता की जय  के नारे लगाए तथा शहीदों को नमन किया जिनकी वजह से भारत को आजादी मिली थी और सबसे बढ़कर श्री बी.आर अंबेडकर जी को याद किया जिन्होंने संविधान लिखने में मुख्य भूमिका निभाई थी तथा जिनकी वजह से हमें  1950  में विश्व का सबसे बड़ा लिखित संविधान प्राप्त हुआ और उसी संविधान की वजह से आज हम सब भारतवासी चाहे वह किसी भी धर्म जाति-पाति या अमीर गरीब हो आज सब कानून की नजर में बराबर हैं और सभी को मतदान का अधिकार मिला है।

Comments

Popular posts from this blog

जुलाई 2025 से लेकर नवंबर 2025 तक एस्ट्रोलॉजर दिलीप नाहटा द्वारा लिखी गई भविष्यवाणीयां

जानिए छिपकली से जुड़े शगुन-अपशगुन को

जानिए नहाने के साबुन का किस्मत कनेक्शन--पंडित दयानंद शास्त्री