5 Years of RIFF & 150 years of MAHATMA GANDHI की थीम पर होगा राजस्थान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल का छठा संस्करण 

    
रिफ  2020 एवं नेशनल फिल्म अर्काइव ऑफ  इंडिया की ओर से 150 years of MAHATMA GANDHI विषय पर परिजात 2 गैलेरी, जवाहर कला केन्द्र, जयपुर में लगाई जायगी पोस्टर प्रदर्शनी  


जयपुर , 28 दिसंबर 2019  रिफ फिल्म क्लब द्वारा राजस्थान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल का छठा संस्करण 18 जनवरी  से 22 जनवरी 2020 को जवाहर कला केन्द्र एवं सिनेपॉलिस, वल्र्ड ट्रेड पार्क, जे एल एन मार्ग, जयपुर में 5 years of RIFF & 150 years of Mahatma Gandhi  थीम पर होगा। 


मोहनदास करमचंद गांधी पर बॉलीवुड में कई एंगल से फिल्में की गई। जिसमें देश की स्वतंत्रता के लिए लड़े गए आंदोलनों को बखूबी दिखाया गया है। गांधी जी के सिद्धांतों ने पूरी दुनिया में लोगों को नागरिक अधिकारों एवं स्वतन्त्रता आन्दोलन के लिये प्रेरित किया। उन्होंने हर परिस्थिति में अहिंसा और सत्य का पालन किया और लोगों से भी इनका पालन करने के लिये कहा 150 ईयर्स ऑफ  महात्मा गांँधी के अंतर्गत उन फिल्मों पर प्रकाश डाला जायेगा जो बापू की जि़न्दगी पर आधारित हैं। राजस्थान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में नेशनल फिल्म आर्काइव ऑफ  इंडिया की ओर से 150 years of Mahatma Gandhi विषय पर महात्मा गाँधी के जन्म के 150 वर्ष के उपलक्ष्य में साथ में रिफ  के पाँच साल के सफर पर प्रदर्शनी परीजात 2 गैलेरी, जवाहर कला केन्द्र, जयपुर में लगाई जायेगी। 


 रिफ फिल्म क्लब  एवं  राजस्थान इंटरनेशनल फिल्म  फेस्टिवल    के संस्थापक सोमेन्द्र हर्ष ने बताया कि " रिफ का उद्घाटन समारोह 18 जनवरी, 2020 सांय 5 बजे ओपन थियेटर, जवाहर कला केन्द्र, जयपुर में आयोजित होगा एवं अंत में २२ जनवरी को अवॉर्ड समारोह का आयोजन ओपन थियेटर, जवाहर कला केन्द्र, जयपुर में किया जायेगा, जिसमें श्रेष्ठ फिल्मों, कलाकारों को सम्मानित किया जायेगा। फिल्म स्क्रीनिंग, सेमीनार, वर्कशॉप, टॉक शो, नॉलेज सीरिज का  आयोजन  सिनेपॉलिस, वल्र्ड ट्रेड पार्क, जे एल एन मार्ग, जयपुर  में  आयोजन होगा। "
 
रिफ फिल्म क्लब की मैनेजिंग ट्रस्टी अंशु हर्ष ने बताया की पाँच दिवसीय आयोजन में फिल्म स्क्रीनिंग, सेमीनार, वर्कशॉप, टॉक शो, नॉलेज सीरिज एवं फिल्म प्रर्दशनी का आयोजन होगा। इस आयोजन में देश-विदेश के फिल्म फेस्टिवल में सम्मानित एवम प्रदशित हुई फीचर फिल्म, शार्ट फिल्म,  म्यूजिक वीडियो एल्बम , डाक्यूमेन्ट्री  फिल्म, ऐनिमशिन फिल्म एव रीजनल फिल्म की स्क्रीनिंग होगी जिसकी सबमिट करने की अंतिम तिथि 31 दिसम्बर, 2019 है। फिल्ममेकर एवम स्टूडेंट्स रिफ फिल्म फेस्टिवल की वेबसाइट www.riffjaipur.org पर जाकर अपनी फिल्म सबमिट कर सकते है।


Comments

Popular posts from this blog

नाहटा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

उप रजिस्ट्रार एवं निरीक्षक 5 लाख रूपये रिश्वत लेते धरे

18 जून को सुविख्यात ज्योतिषी दिलीप नाहटा पिंकसिटी में जयपुर वासियों को देंगे निशुल्क सेवा