चोरी की बाइक पर घूमकर करते थे रैकी, फिर राहगीरों से लुटते है मोबाइल फोन, चार जने गिरफ्तार


जयपुर। शहर के कोतवाली इलाके से बाइक चुराने के बाद उसी बाइक पर बाजारों में घूमकर राहगीरों से दो दर्जन से ज्यादा मोबाइल लूटने वाले गैंग का खुलासा हुआ ह। मामले में ब्रह्मपुरी थाना पुलिस ने शनिवार देर रात को वाहन चोरी करने वाले गैंग के तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। इसके अलावा एक बाल अपचारी को निरूद्ध किया है। इनके कब्जे से चोरी की बाइक और लूटे गए 16 मोबाइल फोन बरामद कर लिए। पकड़े गए चारों आरोपी नशे के आदि है। एडिशनल डीसीपी नार्थ सुमित गुप्ता ने बताया कि कमिश्नरेट द्वारा चलाए जा रहे ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत ब्रह्मपुरी थाने की एक स्पेशल टीम को सादा वर्दी में रोजाना शाम को मार्केट में भेजते है, ताकि मादक पदार्थ बेचने व खरीदने वालों पर निगरानी रखे। शनिवार को कांस्टेबल अमीलाल को सूचना मिली कि इलाके में एक चोरी की बाइक पर सवार होकर तीन-चार लड़के घूम रहे है। जो नशे के आदि है और मोबाइल व पर्स लूटने की वारदातें कर रहे है। उक्त सूचना के बाद एसआई रोहिताश के नेतृत्व में टीमें गठित करके चारों युवकों को पकड़कर पूछताछ शुरु की। गिरोह में एक नाबालिग भी शामिल था। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी सचिन यादव फतेहपुर यूपी, दीपक प्रजापत व राजा सैनी मुरैना एमपी के रहने वाले है।


Comments

Popular posts from this blog

नाहटा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

मंत्री महेश जोशी ने जूस पिलाकर आमरण अनशन तुड़वाया 4 दिन में मांगे पूरी करने का दिया आश्वासन

उप रजिस्ट्रार एवं निरीक्षक 5 लाख रूपये रिश्वत लेते धरे