इंटर कॉलेज यूथ फेस्टिवल 2019 हर्ष लखेरा पियानो में प्रथम पुरस्कार
जयपुर। राजस्थान विश्वविद्यालय के इंटर कॉलेज यूथ फेस्टिवल 2019-20 में हर्ष लखेरा पुत्र विजेंद्र प्रकाश हलचल निवासी विजयपथ फुलेरा ने वेस्टर्न इंस्टरुमेंटल कंपटीशन में पियानो बजा कर प्रथम स्थान प्राप्त किया एवं तनिष्क खंडवाल पुत्र नौनिहाल सिंह निवासी ज्योतिबा फुले सर्किल फुलेरा ने वायलिन बजाकर दूसरा स्थान प्राप्त किया हैउल्लेखनीय है कि हर्ष लखेरा राजस्थान संगीत संस्थान जयपुर के द्वारा बी म्यूज चतुर्थ वर्ष फाइनल ईयर के छात्र हैं एवं तनिष्क खंडवाल राजस्थान संगीत संस्थान से निपुण प्रथम वर्ष के छात्र है । इस उपलब्धि के लिए हर्ष लखेरा एवं तनिष्क खंडवाल को उनके परिवारजनों एवं आसपास के क्षेत्र के प्रतिष्ठित लोगों ने बधाई देकर उनका स्वागत किया है।
Comments